IRCTC INDIAN RAILWAYS Shirdi Flight Package: त्योहारों के इस सीजन में अगर आप कहीं घूमने जाने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आप के लिए ही है। शिरडी के साईं और शनि शिंगणापुर जाने का मौका दे रहा है। शिरडी फ्लाइट पैकेज 1 रात और दो दिन के लिए इस सितंबर की 7 और 21 तारीख को जाने का मौका दे रहा है। इसके अलावा यह पैकेज 12 & 19 अक्टूबर 02 & 16 नवंबर और सात दिसंबर 2019 की तारीख के लिए है।इस ट्रिप का शुरुआती दाम दो लोगों के लिए 14,950 रुपए प्रति व्यक्ति हैं।

इसमें दिल्ली से शिरडी से दिल्ली तक के फ्लाइट के टिकट, एयरपोर्ट से शिरडी पिक अप और एक रात डीलक्स होटल बूफे खाना, एक डिनर, एक ब्रेकफास्ट और एक लंच शामिल है। इसके साथ ही अन्य लगने वाले टैक्स भी इसमें शामिल है। irctctourism.com के मुताबिक आपकी यात्रा के पहले दिन आप शिरडी पहुंचेंगे, रात का खाना खाएंगे। दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 12:45 बजे उड़ान भरेंगे और शिरडी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। आपको 15:00 बजे एसी वाहन द्वारा शिरडी हवाई अड्डे से पिकअप मिलेगी और शिरडी में होटल पर लाकर ड्रॉप किया जाएगा। यहां पहुंचने के बाद आप होटल में चेक इन करेंगे, मंदिर के अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे और फिर होटल में आकर रुकेंगे।

दूसरे दिन आप दिल्ली आएंगे लेकिन दिल्ली आने से पहले सुबह में आपको नाश्ता दिया जाएगा। उसके बाद आप शिरडी से शनि शिंगणापुर मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। दर्शन के बाद आप शिरडी होटल पहुंचेंगे, यहां आपको लंच दिया जाएगा। लंच के बाद आपको शिरडी एयपोर्ट छोड़ दिया जाएगा जहां से आपको 13:15 के करीब प्लाइट लेनी होगी जो आपको दिल्ली में 15:05 के समय पर छोड़ देगी।
वेबसाइट पर मौजूद जानकरी के मुताबिक IRCTC और हैंडलिंग एजेंट को अधिकार है कि वह स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार बदलाव कर सकता है। ज्यादा जानाकारी के लिए आप https://www.irctctourism.com. पर जा सकत हैं।