IRCTC INDIAN RAILWAYS Entertainment on Demand: रेल यात्रा के दौरान अक्सर हम लोगों को अपने लैपटॉप या फिर मोबाइल पर फिल्म का लुत्फ उठाते हुए देखते हैं। सफर के दौरन कुछ लोगों को किताबें पढ़ना का शौक होता है। सभी अपने-अपने तरीकों से सफर का मजा उठाते हैं। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों में फिल्में प्रदर्शित करने का फैसला किया है।
रेलवे ‘एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड’ (Entertainment on Demand) की शुरुआत करने जा रहा है। अब यात्री इंटरनेशनल फ्लाइट की तरह चलती ट्रेनों में भी ऑन डिमांड सिनेमा देख सकेंगे। पूर्व मध्य रेलवे जोन ने चुनिंदा ट्रेनों में ’एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड’ सुविधा शुरू की है। वर्तमान में यह सुविधा पटना राजधानी एक्सप्रेस और सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में उपलब्ध है।
इन दो ट्रेनों के अलावा, ‘एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड’ सुविधा जल्द ही छह और ट्रेनों में शुरू होगी। साथ ही रेलवे ने फैसला किया है कि धीरे-धीरे इस सुविधा को अन्य ट्रेनों में बढ़ाया जाएगा। इस सुविधा के तहत यात्री Vuliv प्लेयर पर मूवी स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। इसमें यात्रियों को 7000 फिल्मों का कलेक्शन मिलेगा। इसमें एक सेक्शन बच्चों के लिए भी बनाया गया है।
मालूम हो कि ‘एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड’ की सुविधा सबसे पहले पूर्व मध्य रेलवे जोन के दानापुर डिवीजन द्वारा शुरू की गई थी। कोच में यात्रियों को अपने फोन पर वाईफाई कनेक्ट करते हैं जो कि रेलवे द्वारा मुफ्त उपलब्ध करवाया जाता है। इसके बाद यात्री अपने फोन और लैपटॉप पर पसंदीदा मूवी का लुत्फ उठा सकते हैं।
इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा: ट्रेन संख्या 13237/38 पटना कोटा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13239/40 पटना कोटा एक्सप्रेस, सुविधा एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस और रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस।
