IRCTC, Indian Railway: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनें अब पुरान दिल्ली से चलेंगी। आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आइसोलेशन कोच वाली ट्रेनों को रखा जाएगा। आइसोलेशन कोच के लिए इन प्लेटफॉर्म को रिजर्व रखा गया है। यानी कि आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए 15 जून, 2020 से कोई ट्रेन सेवा नहीं होगी।
रेलवे की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर से लेकर 7 पर अब आइसोलेशन कोच वाली ट्रेनों को रखा जाएगा। दिल्ली में कोरोना का फैलाव तेजी से बढ़ रहा है रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2224 ताजा केस सामने आए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच बेड की कमी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है जिस वजह से रेलवे ने 54 कोविड-19 स्पेशल आइसोलेशन कोच मुहैया करवाए हैं।
वहीं रेलवे ने अपनी एक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ (New delhi dibrugarh) की टाइमिंग बदल दी है। ये राजधानी ट्रेन है, जो दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच में चलती है। इस ट्रेन का नंबर 02424/02423 है। 17 जून से नए टाइम टेबल के मुताबिक ही इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
यानी की यात्री 16 जून तक पहले वाली टाइमिंग के मुताबिक सफर कर सकते हैं। नई टाइमिंग के मुताबिक यह ट्रेन दिल्ली से 4.45 पर न चलकर अब 4.10 पर चलेगी। वहीं डिब्रूगढ़ से दिल्ली के लिए 9.10 बजे चलनी वाली ये ट्रेन अब 8.35 मिनट पर चला करेगी। नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच करीब 37 घंटे का सफर होता है।
