देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली और झठ पूजा की झलक बाजार से लेकर यातयात के संसाधनों पर भी दिखने लगी है। त्योहार के सीजन में सबसे ज्यादा परेशानी कन्फर्म रिजर्वेशन की होती है। यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए भारतीय रेलनवे (Indian Railway) ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। दीपावली और छठ पूजा के दौरान उत्तर रेलवे 44 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। ये स्पेशल ट्रेनें दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, पटना, गया, गोरखपुर, छपरा, मुंबई, पुणे, वैष्णो देवी और सहारनपुर सरीखे कई शहरों के बीच चलेंगी।

बिहार से दिल्ली आने-जाने के लिए छपरा-दिल्ली जंक्शन के बीच भी साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन की संख्या 05101/05102 है। यह ट्रेन मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, शाहगंज, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, गया के लिए दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन की संख्या 04098/04097 है। गौरतलब है कि यह ट्रेन 26 अक्टूबर 2010 से 3 नवंबर 2019 तक सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम और डेहरी ऑन सोन होते हुए गया पहुंचेगी।

आनंद विहार टर्मिनल से ही गया के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से चलेगी और यह गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम और डेहरी ऑन सोन स्टॉप पर रुकेगी।

वहीं, मुंबई और लखनऊ के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन बी साप्ताहिक होगी। ट्रेन संख्या 82107/01020 हफ्ते में दो दिन मंगलवार और बुधवार चलेगी। यह दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, उरई और कानपुर सेंट्रल जंक्शन होते हुए लखनऊ पहुंचेगी।