IRCTC की वेबसाइट से एयर टिकट बुक कराने पर यात्रियों को 50 लाख रुपए तक का ट्रैवल इंश्योरेंस मिल सकता है। इसके लिए यात्रियों को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के Air Ticket सेक्शन से टिकट बुक कराना होगा। आईआरसीटीसी ने इसके लिए भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी से साझेदारी की है। जो कि जीरो लागत पर यात्रियों को 50 लाख तक का इंश्योरेंस मुहैया कराएगी।
कैसे कर सकते हैं IRCTC Air पर टिकट बुकिंगः आईआरसीटीसी की वेबसाइट से एयर टिकट की बुकिंग करने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। जहां होम पेज पर ‘फ्लाइट’ का विकल्प दिया होगा, जिस पर क्लिक करने पर आपको ‘वन वे’ और ‘राउंड ट्रिप’ के विकल्प दिखेंगे।
इसके बाद ‘प्रस्थान की तारीख’, ‘वापसी की तारीख’ और ‘ट्रैवल इकोनोमी’ आदि की जानकारी भरनी होगी। ये जानकारी भरने के बाद ‘सर्च’ के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उपलब्ध फ्लाइट की लिस्ट आ जाएगी। इसके बाद एक अन्य पेज पर फ्लाइट की डिटेल्स और किराए आदि की जानकारी भी दी जाएगी।
इसके बाद आप अपनी सहूलियत और जरूरत के हिसाब से साइन इन कर टिकट बुक कर सकते हैं। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि टिकट बुक करते वक्त नाम की स्पेलिंग और अन्य जानकारियों में गलती ना हो।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से एयर टिकट बुक कराने पर लोगों को पेमेंट के लिए 50 से ज्यादा विकल्प मिलेंगे। इंश्योरेंस के अलावा आईआरसीटीसी शिरडी फ्लाइट पैकेज, अंडमान फ्लाइट पैकेज और यूएस पैकेज भी दे रहा है, जहां यात्रियों को कई अच्छे ऑफर दिए जा रहे हैं।
यदि किसी कारणवश यात्रियों को अपनी बुकिंग कैंसिल करानी है तो यह फ्लाइट जाने के 6 घंटे पहले कराना अनिवार्य है। कैंसिल कराने पर आईआरसीटीसी यात्रियों से 250 रुपए प्रति टिकट अतिरिक्त चार्ज करेगा। वहीं कैंसिल कराने पर रिफंड 7 दिनों में वापस आएगा।