इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन घूमने के शौकीन लोगों के लिए टूर पैकेज लेकर आती रहती है। इस बार भी IRCTC की ओर से एक खास टूर पैकेज लाया गया है, जो यात्रियों को जोतिर्लिंग वाले स्‍थलों की यात्रा कराएगा। IRCTC ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, भेट द्वारका और शिवराजपुर जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों को कवर करेगा।

जोतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज के लिए एक विशेष ट्रेन चलाया जाएगा, जो 15 अक्‍टूबर, 2022 से गोरखपुर से शुरू होगी। यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए होटल, सफर का खर्च, टूर एस्कॉर्ट, ट्रेन में सुरक्षा, नाश्ते, दोपहर और रात के खाने समेत यात्रा बीमा आदि पैकेज में ही दिया जाएगा। स्‍लीपर क्‍लास के यात्रियों के लिए पैकेज की लागत प्रति व्यक्ति 15150 रुपये होगी।

कौन कौन से बोर्डिंग स्‍टेशन

जोतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज के लिए कई बोर्डिंग स्‍टेशन बनाए गए हैं, जिसमें अधिक से अधिक यात्री यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए IRCTC ने गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ और वीरांगना लक्ष्मी बाई जैसे कई ऑनबोर्डिंग और डी-बोर्डिंग स्थानों का चयन किया है।

यात्रा के बारे में कुछ खास बातें

यह यात्रा पैकेज 7 रात और 8 दिन का टूर पैकेज है, जो गोरखपुर से शुरू किया जाएगा और बेट द्वारका, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ जैसे स्‍थानों पर जाएगी। इसके साथ ही यह ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, भेट द्वारका, शिवराजपुर बीच जैसे जगहों को भी कवर करेगी।

कैसे करें टिकट की बुकिंग

अगर आप इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं, तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुकिंग कर सकते हैं। साथ ही आप IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, जोनल कार्यालयों और अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी टिकट बुक कर सकते हैं।

वैष्‍णो देवी दर्शन के लिए भी IRCTC ने पेश किया पैकेज

गौरतलब है कि IRCTC की ओर से नवरात्रि पर वैष्‍णव देवी के दर्शन के लिए टूर पैकेज पेश किया गया था। यह 4 रातों और 5 दिन का पैकेज है, जो दिल्‍ली से 30 सितंबर को शुरू किया जाएगा। इस टूर पैकेज को 11,990 रुपये प्रति व्यक्ति डबल ऑक्यूपेंसी के आधार पर बुक कर सकते हैं।