भारतीय रेलवे की लोगों को कई सुविधाएं प्रॉवाइड करता है, जिसमें टिकट बुकिंग से लेकर, कैंसिल, रिफंड और अन्‍य चीजें शामिल हैं। इसके अलावा, समय-समय पर रेलवे त्‍योहारों पर स्‍पेशल ट्रेनें भी चलाता है। वहीं रेलवे की ओर से एक सुविधा के तौर पर सर्कुलर यात्रा टिकट भी जारी किया जाता है। अगर आप तीर्थ यात्रा या कई स्थलों की यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो सर्कुलर यात्रा टिकट के तहत टिकट बुक करा सकते हैं।

क्‍या है सर्कुलर यात्रा टिकट?

ये टिकट आपको अद्वितीय यात्रा लचीलापन देता है, क्योंकि यह टिकट सभी यात्राओं के लिए जारी किए जाते हैं, जो एक ही स्टेशन पर शुरू और समाप्त होते हैं। सभी वर्गों के लिए सर्कुलर यात्रा टिकट खरीदे जा सकते हैं। इस टिकट पर अधिकतम आठ विराम दिए जाते हैं, इसके लिए किसी भी अप्रूवल की आवश्‍यकता नहीं होती है।

वहीं क्षेत्रीय रेलवे द्वारा मानक परिपत्र यात्रा टिकट भी प्रदान किए जाते हैं, जो पर्यटकों की सुविधा के लिए लोकप्रिय स्थलों को कवर करते हैं। इन टिकटों के लिए मार्ग, किराया आदि का विवरण प्रत्येक क्षेत्रीय रेलवे में नामित स्टेशनों से प्राप्त किया जा सकता है। अगर कोई मार्ग आपके लिए सही होता है तो आप इन टिकटों को खरीद सकते हैं या फिर सर्कुलर यात्रा टिकट बुक करा सकते हैं।

सर्कुलर यात्रा टिकट बुक कराने के फायदे?

सर्कुलर जर्नी टिकट नियमित पॉइंट-टू-पॉइंट किराए से काफी कम हैं। इन दरों की गणना मेल या एक्सप्रेस किराए पर की जाती है। इन टिकटों के साथ, आप न केवल समय बचाते हैं बल्कि यात्रा के हर स्‍टेप के लिए टिकट बुक करने में होने वाली असुविधा से भी बचाते हैं।

कैसे कराएं बुकिंग

  • सफर की प्‍लानिंग करने के बाद आप मंडल के मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक या कुछ प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन प्रबंधकों से संपर्क कर सकते हैं, जहां से आप यात्रा शुरू करने वाले हैं।
  • इसके बाद मंडल प्रबंधक या स्टेशन अधिकारी आपके यात्रा कार्यक्रम के आधार पर टिकटों की लागत की गणना करेगा।
  • अब वह संबंधित स्टेशन प्रबंधक को भी निर्धारित प्रारूप में इसकी सूचना देंगे।
  • इसके बाद आप फॉर्म को उस स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में प्रस्तुत करके सर्कुलर यात्रा टिकट खरीद सकते हैं जहां से आप अपनी यात्रा शुरू करने वाले हैं।
  • सर्कुलर यात्रा टिकट खरीदने के बाद, आपको अपनी यात्रा के विभिन्न जगहों के लिए अपना आवास रिजर्व करने के लिए आरक्षण कार्यालय से संपर्क करना होगा।
  • फिर आपको यात्रा के लिए रिजर्व टिकट जारी किए जाएंगे।