Indian Railways, IRCTC: अगर आप पहाड़ों पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत शिमला-मनाली घूमने जा सकते हैं। इस पैकेज का नाम एसेंस ऑफ हिमालया (Essence of Himalaya) है।
यह टूर फ्लाइट के जरिए किया जाएगा। आईआरसीटीसी के मुताबिक यह टूर गुवाहाटी से शुरू होकर दिल्ली के बीच चलेगा। 6 रातें और 7 दिनों वाला ये टूर पैकेज 9 अक्टूबर से शुरू होगा। गुवाहाटी से फ्लाइट सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर डिपार्ट कर दोपहर में 1 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरी जाएगी और शाम 5 बजकर 45 मिनट पर गुवाहाटी लैंड किया जाएगा।
भारतीय रेलवे ने दोबारा शुरू की ये सर्विस, लाखों यात्रियों को मिलेगा फायदा
प्रति व्यक्ति खर्च 38,590 रुपये तो दो लोगों के लिए प्रति व्यक्ति किराया 29,530 रुपए देना होगा। इसके अलावा तीन लोगों के लिए ग्रुप बुकिंग पर प्रति व्यक्ति किराया 28,840 रुपए खर्च करने होंगे।
वहीं आईआरसीटीसी अपनी पहली लग्जरी क्रूज लाइनर सर्विस 18 सितंबर को लॉन्च करेगी। इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। यह भारत का पहला स्वदेशी लग्जरी क्रूज लाइनर है। आईआरसीटीसी के मुताबिक इस क्रूज लाइनर में करीब 2,000 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है।
इसमें सवारी करने वाले यात्रियों को गोवा, दीव, लक्षद्वीप, कोच्चि और श्रीलंका जैसी जगहों का दीदार करवाया जाएगा। कॉर्डेलिया क्रूज में सफर करते समय यात्री रेस्तरां, स्विमिंग पूल, बार, ओपन सिनेमा, थिएटर, किड्स एरिया, जिम जैसी कई मनोरंजक चीजों का आनंद ले सकता है।