IRCTC, Indian Railways New Train Himdarshan Express: भारतीय रेलवे ने 25 दिसंबर से नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलमंत्री पीयूष गोयल के कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। ट्वीट में लिखा गया है कि ’25 दिसंबर से चलेगी कालका शिमला के बीच विस्टाडोम कोचेस से युक्त हिमदर्शन एक्सप्रेस। ट्रेन में होंगे फर्स्ट क्लास, पारदर्शी विस्टाडोम कोच, जिनसे यात्रियों को मिलेगा प्रकृति की सुंदरता को नजदीक से देखने का अवसर।’

जाहिर है यात्री अब इस ट्रेन से यात्रा कर ना सिर्फ पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं बल्कि इस साल क्रिसमस और नई साल का जश्न खूबसूरत वादियों में सैर कर नए अंदाज में भी मना सकते हैं। यह ट्रेन फिलहाल एक साल यानी 24 दिसंबर 2020 तक चेलगी। इस ट्रेन में 6 AC Vistadome Coaches लगे हुए हैं और एक AC कोच है। इनमें चारों तरफ काफी बड़े – बड़े शीशे लगे हुए हैं। इनमें बैठने के बाद यात्रियों को खुली वादी में सफर करने जैसा अनुभव होगा।

शिमला जा रहे टूरिस्टों की मांग को देखते हुए उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने इस ट्रेन को 25.12.2019 से 24.12.2020 के बीच एक साल के लिए चलाने का ऐलान किया है। एक Vistadome Coache में 15 यात्री सफर कर सकते हैं। जबकि फर्स्ट क्लास कोच में 14 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी।

सभी कोच में 2 एयर कडिश्नर, Wider UPVC Windows, Window Roller Blinds, Honeycomb Blinds और जरुरत के अनुसार एडजस्ट होने वाली सीटें लगी होंगी। ट्रेन में एलईडी लाइट और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के चार्जिंग की व्यवस्था के अलावा आधुनिक ट्वॉयेट भी बनाए गए हैं। ट्रेन का किराया 630 रुपया रखा गया है। बता दें कि Vistadome coaches में बुकिंग कराने पर कोई छूट नहीं दी जाएगी।

हिमदर्शन एक्सप्रेस कालका रेलवे स्टेशन से सुबह 7 :00 AM पर खुलेगी और 12:55 PM पर यह ट्रेन शिमला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

लौटते वक्त यह ट्रेन 3:50 PM पर शिमला रेलवे स्टेशन से खुलेगी और 9:15 PM पर कालका रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस रूट पर आवागमन के दौरान यह ट्रेन बारोग रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। हिमदर्शन एक्सप्रेस में कुल 7 कोच होंगे।