Indian Railways IRCTC Helpline Numbers News in Hindi: रेल सफर के बीच किसी मुसीबत में फंस गए हैं…सवाल, दिक्कत या फिर शिकायत है और उसे लेकर मदद चाहिए? तब आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते हैं। हाल ही में रेलवे ने अपने 139 हेल्पलाइन नंबर को एकीकृत रेलवे हेल्पलाइन में तब्दील कर दिया है। यानी इसी एक नंबर पर कई चीजों से जुड़ा काम हो सकेगा। यात्रियों के पास इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर के कुछ और विकल्प भी होंगे, जिसमें 182, 138 और 58888 भी शामिल हैं।

हेल्पलाइन नंबर का सहारा, जहां 24 घंटे सातों दिन आठ प्रमुख सेवाओं के लिए लिया जा सकता है। वहीं, 182 को किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी शिकायतों के लिए मिलाया जा सकता है।

मेडिकल इमरजेंसी, खाने और केटरिंग से संबंधित, साफ-सफाई को लेकर ऑल इंडिया मेडिकल हेल्पलाइन 138 पर भी सहायता के लिए कॉल की जा सकती है, जबकि कोच में गंदगी साफ कराने के लिए (‘Clean My Coach’) 58888 पर Clean <Space> <PNR Number> लिख कर टेक्स्ट करना होगा।

ये नंबर भी आएंगे कामः 

ई-केटरिंग के लिए- 1323
सामान्य पूछताछ- 1800 11 1139
रेलवे पुलिस के लिए- 1800 11 1322
केटरिंग की शिकायत/सुझाव के लिए- 1800 11 1321
विजिलेंस के लिए- 155210
स्टेट जोनल वाइज रेलवे पुलिस- 1512
गुम होने पर/बच्चा खो जाने पर मदद के लिए- 1098