Indian Railways, IRCTC: नए साल पर यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। रेलवे द्वारा 8 ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी गई है। रेलवे के इस फैसले से मध्य प्रदेश के इंदौर, उदयपुर, दाहोद, जामनगर, बांद्रा टर्मिनल और गांधीधाम के यात्रियों को बड़ा फायदा पहुंचेगा।

रेलवे द्वारा शुरू की गई ट्रेनों में इंदौर-उदयपुर-दाहोद और दाहोद-भोपाल-दाहोद सहित जामनगर, बांद्रा टर्मिनल और गांधीधाम से स्पेशल ट्रेन हैं। रेलवे द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक दाहोद से भोपाल आने वाली ट्रेन 28 दिसंबर, जयपुर से भोपाल आने वाली ट्रेन 29 दिसंबर को शुरू हो चुकी है। इनके अलावा उदयपुर-इंदौर स्पेशल और इंदौर से उदयपुर जाने वाली ट्रेन का संचालन भी 29 दिसंबर को शुरू हो चुका है।

रेलवे के मुताबिक वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा-वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 दिसंबर से किया जा रहा है। वहीं 31 दिसंबर को गांधीधाम-वैष्णो देवी कटरा ट्रेन तो कटरा-जामनगर-कटरा 3 जनवरी और हापा-वैष्णो देवी कटरा स्पेशल का संचालन 4 जनवरी से चालू होगा। रेलवे बोर्ड के मुताबिक अगले आदेश तक इन ट्रेनों का संचालन होगा।

बता दें कि रेलवे ने यात्रियों के लिए क्लोन ट्रेनों को कोरोना संकट के बाद भी चलाई जाएंगी। रेलवे मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि क्लोन ट्रेन कोरोना संकट के बाद भी चलाई जाती रहेंगी।

वर्तमान में क्लोन ट्रेनें लगभग 72% से 80% भर जाती हैं। आमतौर पर, क्लोन ट्रेन उस रूट पर चलाई जा रही हैं, जहां वेटिंग लिस्ट टिकट 150% से ज्यादा है। ऐसे में नए साल पर रेल यात्रियों को कई रूट्स पर राहत मिलेगी।