Indian Railways, IRCTC: देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) का संचालन 14 फरवरी से फिर से शुरू होने जा रहा है। इस ट्रेन का संचालन लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई रेलमार्गों पर होने जा रहा है। भारतीय रेलवे के टिकटिंग फर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा इस बात की जानकारी हाल में साझा की गई है।

कोरोना संकट के चलते इस ट्रेन की सेवाएं बंद कर दी गई थी लेकिन रिकवरी के मद्देनजर इसे फिर से यात्रियों के लिए शुरू किया जा रहा है। ट्रेन के सेवाएं बीते साल 24 नवंबर को बंद कर दी गई थी। ऐसा यात्रियों की संख्या में कमी के चलते किया गया था। आईआरसीटीसी के मुताबिक तेजस ट्रेन सप्ताह में चार दिन यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी। इस ट्रेन की सभी सीटों की बुकिंग हो सकेगी।

तेजस एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 82501) लखनऊ से सुबह 06:10 बजे प्रस्थान करेगी और नई दिल्ली दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगी। ऐसी चेयर कार के लिए यात्री को प्रति टिकट 998 रुपये और एग्जेक्यूटिव चेयर कार के लिए 2006 रुपये का भुगतान करना होगा।

तेजस एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 82502) नई दिल्ली से 15:35 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद यह ट्रेन लखनऊ रात 22:05 बजे पहुंचेगी। ऐसी चेयर कार के लिए यात्री को प्रति टिकट 1155 रुपये और एग्जेक्यूटिव चेयर कार के लिए 2142 रुपये का भुगतान करना होगा।

तेजस एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 82901) मुंबई सेंट्रल से 15:35 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद रात 9 बजकर 55 मिनट पर अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी। नई दिल्ली से 15:35 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद यह ट्रेन लखनऊ रात 22:05 बजे पहुंचेगी। ऐसी चेयर कार के लिए यात्री को प्रति टिकट 1124 रुपये और एग्जेक्यूटिव चेयर कार के लिए 2053 रुपये का भुगतान करना होगा।

तेजस एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 82901) अहमदाबाद से सुबह 06:40 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद यह ट्रेन करीब 6 घंटे 30 मिनट का सफर तय कर दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ऐसी चेयर कार के लिए यात्री को प्रति टिकट 1140 रुपये और एग्जेक्यूटिव चेयर कार के लिए 2064 रुपये का भुगतान करना होगा।