Indian Railways IRCTC Latest News in Hindi: फेस्टिव सीजन में रेल मुसाफिरों को भीड़ और मारामारी का सामना न करना पड़े, इसलिए भारतीय रेल हर बार स्पेशल ट्रेनें चलाता है। इस साल भी दिवाली और छठ पर रेलवे ने बांद्रा (मुंबई) और सूरत (गुजरात) के लिए छह और विशेष गाड़ियां चलाई हैं, जो कि 21 अक्टूबर, 2021 से 26 नवंबर, 2021 तक दौड़ेंगी। ये सारी रेल गाड़ियां बांद्रा, सूरत, सूबेदारगंज (प्रयागराज) से रवाना होंगी और वहां आएंगी। आइए जानते हैं विस्तार ने इन ट्रेनों के बारे में:

27 अक्टूबर से 24 नवंबरः ट्रेन नंबर 09191 बांद्रा से हर बुधवार शाम 7:25 बजे चलेगी, जबकि रात में 10:20 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।

29 अक्टूबर से 26 नवंबरः 09192 सूबेदारगंज एक्सप्रेस हर शुक्रवार सुबह छह बजे चलेगी और दूसरे दिन 11:55 बजे बांद्रा जाएगी।

22 अक्टूबर से 26 नवंबरः गाड़ी संख्या 09117 सूरत से हर शुक्रवार को सुबह छह बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 7:50 बजे के आसपास सूबेदारगंज पहुंचेगी।

23 अक्टूबर से 27 नवंबरः 09718 हर शनिवार 11:10 बजे सूबेदारगंज से चलेगी, जबकि दूसरे दिन 12:45 पर सूरत जाएगी।

26 अक्टूबर से 16 नवंबरः 09193 ट्रेन नंबर हर मंगलवार को 10 बजकर 25 मिनट पर बांद्रा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह नौ बजे मऊ पहुंचेगी।

28 अक्टूबर से 18 नवंबरः 09194 हर शनिवार को शाम सात बजे मऊ से चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े चार बजे बांद्रा पहुंचेगी।

इन गाड़ियों में इकनॉमी कोचः रेलवे ने प्रयागराज-उधमपुर एक्सप्रेस में दो इकनॉमी कोच जोड़े हैं। जानकारी के मुताबिक, इनके लगाए जाने के बाद 24 घंटे में ही दोनों की सभी 166 सीटें बुक कर ली गईं। बता दें कि एक इकनॉमी कोच में 83 सीटें होती हैं। यही नहीं, नई दिल्ली-कानपुर के बीच चलने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस में भी इस तरह के दो कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

यहां पीपावाव रेल कॉरपोरेशन ने स्वतंत्र कंटेनर ट्रेन परिचालन शुरू कियाः पीपावाव रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीआरसीएल) ने विद्युतीकृत मार्ग पर जोधपुर इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) के लिए एक सीधी कंटेनर ट्रेन सेवा शुरू करने के साथ भारत में अपना स्वतंत्र कंटेनर ट्रेन संचालन शुरू कर दिया है। एपीएम टर्मिनल्स पीपावाव ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

कार्गो की तेजी से डिलिवरी और कंटेनरों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए पीपावाव रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड बिजली के कर्षण पर पीपावाव पोर्ट से भगत की कोठी तक एक साप्ताहिक सीधी नियमित सेवा शुरू करने के साथ भीड़भाड़ को दूर करने की कोशिश कर रही है। पीआरसीएल गुजरात पीपावाव पोर्ट लिमिटेड और भारतीय रेलवे के बीच एक संयुक्त उद्यम है। जोधपुर आईसीडी सौर पैनल और सफेद सीमेंट क्लिंकर आयात करता है।