Indian Railways, IRCTC: कोविड मामलों में लगातार कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नए रूट्स पर कई विशेष ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है। इसी कड़ी में अब उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर नई स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने की जानकारी साझा की है।

उत्तर रेलवे के अनुसार, भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश में लखनऊ, झांसी और मेरठ रूट पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। रेलवे ने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 कर्फ्यू में ढील देने के बाद लखनऊ, मेरठ और झांसी लाइन पर विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।

रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल ट्रेन, इन यात्रियों को भी बड़ी सौगात

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों का संचालन लखनऊ जंक्शन, झांसी जंक्शन और मेरठ जंक्शन के बीच किया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक ‘विशेष ट्रेनों में आने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करना होगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ट्रेनों की सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता बनी रहे।’

स्पेशल ट्रेन नंबर 01817/01818 लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन रोजाना चलेंगी। ट्रेन संख्या 01817, 18 अगस्त से रोजाना दोपहर 2:45 बजे लखनऊ से शुरू होकर उसी दिन दोपहर करीब 22:30 बजे मेरठ पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01818, 19 अगस्त से मेरठ से सुबह 6:40 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 3:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

दोनों ट्रेनें बालमऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़ में रुकेंगी। दोनों ट्रेनों में थ्री टियर एसी, एसी चेयर कार, चेयर कार और सेकेंड क्लास स्लीपर कोच होंगे।