भारतीय रेलवे में श्रधालुओं के लिए एक खास टूर- पैकेज तैयार किया है। IRCTC रामपथ दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की घोषणा की गई है, जिसके तहत यात्रियों को उत्तर भारत के दर्शन कराए जाएंगे। यह टूर पैकेज 8 दिन और 9 रात्रि के लिए होगा। उत्तर भारत के प्रमुख स्‍थानों में अयोध्‍या, हरिद्वार, वाराणसी और मथुरा आदि के दर्शन कराए जाएंगे।

कब से और कहां से शुरू होगी यह यात्रा
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामपथ स्‍पेशल ट्रेन की शुरूआत की गई है। इस सफर की शुरूआत 20 मार्च से की जाएगी। यह सफर न्‍यू कूच बिहार से होते हुए मैनागुड़ी रोड, जलपाई गुड़ी रोड, न्‍यू जलपाई गुड़ी व कटिहार से होते हुए ट्रेन जाएगी। यानी आप इस रूट पर ट्रेन को पकड़ सकते हैं।

कहां- कहां का हो सकेगा दर्शन
इस यात्रा का पहला पड़ाव वाराणासी होगा, जहां पर काशी विश्‍वनाथ मंदिर और कोरिडोर का दर्शन कराया जाएगा। वाराणसी में रात्रि विश्राम के बाद ट्रेन अगले दिन अयोध्‍या के लिए रवाना होगी। यहां पर राम जन्‍मभूमि और अन्‍य मंदिरों के दर्शन यात्रि कर सकेंगे। इसके बाद यह ट्रेन दोपहर को हरिद्वार को जाएगी। यहां पर संध्‍या आरती के साथ अन्‍य मंदिरों के दर्शन हो सकेंगे।

इसके बाद यह ट्रेन ऋषिकेश के लिए जाएगी, जहां राम और लक्ष्‍मण छूला के दर्शन कराया जाएगा। अगले दिन यात्रि मथुरा के लिए प्रमुख मंदिरों के दर्शन करेंगे और फिर वृंदावन के लिए जाएंगे। यहां पर रात्रि ठहराव के बाद सुबह नास्‍ते के बाद इस्‍कॉन मंदिर और अन्‍य मंदिर के दर्शन होंगे। इसके बाद ट्रेन प्रयागराज के लिए जाएगी। प्रयागराज में अगले दिन संगम पर स्‍नान और हनुमान मंदिर के दर्शन किए जा सकेंगे। इसके बाद यह ट्रेन अपने गंतव्‍य के लिए रवाना होगी।

कितना देना होगा चार्ज
स्‍लीपर क्‍लास के लिए यात्रियों को 8505 रुपये प्रति व्‍यक्ति, जबकि एसी वर्थ 3 के लिए किराया 14,175 रुपये प्रति व्‍यक्ति देना होगा।

क्‍या मिलेगी सुविधा
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को शुद्ध शाकाहारी भोजन तीन समय- सुबह का नास्‍ता, दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन दिया जाएगा। वहीं साफ- सुथरे होटलों में ठहरने की व्‍यवस्‍था और स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं दी जाएंगी। बुकिंग या अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटी की वेबसाइट irctctourism.com या फिर 8638507592 पर संपर्क कर सकते हैं।