Indian Railways IRCTC News in Hindi: भारतीय रेल की कई गाड़ियों का आवागमन सोमवार को विभिन्न कारणों से प्रभावित रहा। इनमें 17 जनवरी, 2022 से चलने वाली 387 ट्रेनें कैंसल रहीं, जबकि चार को डायवर्ट किया गया। और तीन ट्रेनें री-शिड्यूल की गईं।

ऐसे में अगर आपने कहीं आने-जाने के लिए रेल टिकट बुक कराया है, तो इस स्थिति में आपको असुविधा न हो लिहाजा हम यहां कुछ ऐसी ही रेलगाड़ियों की सूची साझा कर रहे हैं।

जो गाड़ियां रद्द हैं, उनमें से कुछ ही गाड़ियों का ब्यौरा हम यहां साझा कर रहे हैं। पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रेलवे की वेबसाइट पर जा सकते हैं। आप इसके अलावा enquiry.indianrail.gov.in/mntes के जरिए भी कैंसल, आंशिक तौर पर रद्द, डायवर्ट और रीशिड्यूल ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

रेलवे ने इससे पहले 16 जनवरी से 24 जनवरी तक यात्रियों के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था। उत्तर रेलवे ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए ट्रेनों की विस्तृत सूची और उनकी संख्या के साथ जानकारी साझा की थी।

उत्तर रेलवे ने बताया था- उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर सेक्शन पर आलमनगर-परिवहन नगर (9.09 किमी) के दोहरीकरण के संबंध में प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण प्रत्येक के सामने दर्शाई गई तारीखों पर निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी। लिस्ट नीचे है: