Indian Railways, IRCTC: कोरोना संकट के चलते गिनी चुनी ट्रेनों का संचालन ही किया जा रहा है। ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि आखिरकार ट्रेनों का सामान्य परिचालन कब शुरू होने जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसपर अहम जानकारी साझा की है। रेल मंत्री के मुताबिक ट्रेनों का सामान्य परिचालन शुरू होने में अभी और समय लगेगा।

कोविड-19 के चलते पिछले साल लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद भारतीय रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों के सामान्य संचालन को निलंबित कर दिया गया था। मांग को ध्यान में रखते हुए, कुछ यात्री ट्रेनों को का संचालन समय-समय पर किया गया। हालांकि, भारतीय रेलवे नेटवर्क पर यात्री ट्रेनों की पूरी बहाली के लिए, यात्रियों को अधिक इंतजार करना पड़ सकता है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सभी यात्री ट्रेनों के परिचालन को सामान्य करने का निर्णय गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद ही लिया जाएगा। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में संचालित होने वाली विशेष ट्रेनों को आगे भी जारी रखा जाएगा।

वहीं कुछ ट्रेनों में यात्रियों की कमी से रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारतीय रेलवे ने 22 मार्च 2020 के बाद जिन ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। कोरोना संकट के चलते मार्च के बाद से अबतक कुछ स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है।

हाल में रेलवे ने देश के कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट पहले से ज्यादा महंगा कर दिया है। मुंबई समेत ज्यादात्तर सिटीज में प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये कर दिया गया है। वहीं दिल्ली में इसकी कीमत 30 रुपये रखी गई है। हालांकि रेल मंत्रालय ने कहा है कि मुताबिक नए रेट्स ‘अस्थायी’ तौर पर बढ़ाए गए हैं।

नई दर देश के उन स्टेशनों पर लागू किए गए हैं जहां भीड़भाड़ ज्यादा होती है। कोरोना संकट के चलते यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है।