Indian Railways, IRCTC: कोरोना की दूसरी लहर के धीमे पड़ जाने के बाद से ही भारतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेनों के संचालन का एलान किया जा चुका है। इसी कड़ी में अब रेलवे ने कामाख्या-कटरा स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। ट्रेन का संचालन रविवार से शुरू कर दिया है। रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन में सभी 22 कोच आरक्षित श्रेणी के हैं।
यह वीकली स्पेशल ट्रेन है जो कि प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे कामाख्या से चलेगी और मंगलवार दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर वैष्णो देवी यानी कटरा पहुंचेगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता सुभानन चंदा ने कहा है कि अपने गंतव्य पर पहुंचने पर, यात्रियों को राज्य के मान्य कोविड-19 स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
कामाख्या रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद यह स्पेशल ट्रेन गोलपारा, कोकराझार, न्यू अलीपुर गेट, न्यू कूच बिहार, धूपगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, लहेरियासराय, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशन से होकर गुजरेगी।
टिकट बुकिंग के लिए रेलवे कर सकती है यह अहम बदलाव!
इंडियन रेलवे ट्रेन टिकट बुकिंग पर वाले दिनों में अहम बदलाव कर सकती है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (आईआरसीटीसी) के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए जल्द यूजर्स को आधार पैन और पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों की जानकारी लिंक करनी होगी। दलालों से मुक्ति पाने के लिए रेलवे इसपर विचार कर रही है।