Indian Railways, IRCTC: इंडियन रेलवे ने रेल यात्रियों को सौगात दी है। पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का फिर से परिचालन शुरू होने जा रहा है। करीब एक साल बाद इस ट्रेन का संचालन आगामी 15 अगस्त से होने जा रहा है। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित है।

रेलवे के मुताबिक 05549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शनिवार के अलावा सप्ताह के सभी दिन 05.25 बजे प्रस्थान कर 13.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वहीं वापसी में 05550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शनिवार के अलावा सप्ताह के सभी दिन दौड़ेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना से 15.25 बजे प्रस्थान कर 21.40 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी।

Indian Railways का प्लानः 40 शहरों को जोड़ने के लिए आ रहीं 10 और Vande Bharat Express ट्रेन्स

यह ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर के रास्ते चलेगी। इस दौरान इस ट्रेन का ठहराव मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्र स्टेशनों पर रहेगा। इस दौरान रेल यात्रियों को तय कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। यात्रियों को मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखना होगा।

इन दो स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर की सुविधा

देश की राजधानी के दो स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर की सुविधा शुरू की गई है। यह सेवा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जंक्शन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई है। रेलवे के मुताबिक बुजुर्ग, दिव्यांग और जरूरतमंद पैसेंजर्स के लिए इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। रेलवे के मुताबिक स्टेशन पर पहुंचने से पहले रेल यात्री ‘आस-ए-व्हीलचेयर’ मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर बुक कर सकेंगे। बुकिंग होने के बाद यात्रियों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर के साथ ऑपरेटर भी मुहैया करवाया जाएगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।