Indian Railways IRCTC : सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। जिसका असर रेलवे पर साफ देखने को मिल रहा है। कोहरा और धुंध की वजह से जहां बहुत से ट्रेन लेट चल रही है। वहीं रेलवे हादसों से बचने के लिए ट्रैक की मरम्मत भी जोरशोर से कर रही है। हाल ही में भोपाल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है। जिस वजह से दरभंगा-अहमदाबाद और वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया है।

वहीं दो ट्रेनों की दूरी कम की गई है। वहीं किसान आंदोलन के समाप्त होने के बाद भी कुछ किसान पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में अपनी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते 16 ट्रेन कैंसिल की गई हैं।

रेलवे ने की रिफंड लेने की अपील – भारतीय रेलवे ने इंटरलॉकिंग और किसान आंदोलन की वजह से रद्द हुई ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों से अपना किराया रिफंड लेने की अपील की है। वहीं रेलवे ने कहा है कि, जिन ट्रेनों का रूट डायवर्जन किया गया है। उनमें अगर यात्री सफर करना चाहें तो कर सकते है और अगर अपना पैसा वापस लेना चाहे तो रिफंड भी लें सकते हैं।

कौन ट्रेन कब किस रास्ते चलेगी
>> 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 21 दिसंबर को मक्सी संत, हिरदारामनगर, निशांतपुरा-बीना रास्ते जाएगी
>> 19166 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस बीना, निशांतपुरा, हिरदारामनगर, मक्सी संत के रास्ते आएगी
>> 19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस 21 एवं 23 दिसंबर को मक्सी संत, हिरदारामनगर, निशांतपुरा-बीना रास्ते जाएगी


>> 19168 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस बीना, निशांतपुरा, हिरदारामनगर, मक्सी संत रास्ते आएगी
>> ग्वालियर भोपाल आज से 24 तक गुना तक ही चलेगी
>> ग्वालियर से भोपाल के बीच चलने वाली 12197-12198 ग्वालियर-भोपाल 21 से 24 दिसंबर तक गुना स्टेशन से ही आएगी व जाएगी।

यह भी पढ़ें: Indian Railways IRCTC ने कैंसल कर दी ये ट्रेनें, देखें- कहीं आपकी रेलगाड़ी भी तो नहीं है इस लिस्ट में

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। खासकर पंजाब के क‍िसान अभी भी रेलवे ट्रेक पर आंदोलन कर रहे हैं ज‍िसकी वजह से रेलवे को सुरक्षा के ल‍िहाज से 16 ट्रेनों को कैंस‍िल किया है।