भारतीय रेलवे की ओर से आज यानी कि 10 अप्रैल 2022 को 200 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इन ट्रेनों को रद्द करने की अलग अलग वजह बताई गई है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कानपुर से होकर जानें वाली 8 ट्रेनों को गुड्स मार्शलिंग यार्ड में इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कारण कैंसिल किया गया है।

वहीं रेलवे के अनुसार पूरे देश में 187 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है, ज‍बकि 23 ट्रेनों को पार्ट में रद्द किया गया है। हालाकि कई ट्रेनों को रिशेड्युल किया गया है। कैंसिल होने वाली ट्रेनों में मुरादाबाद, गोंडा, हावड़ा, कटिहार, अमृतसर, नई दिल्‍ली और बिहार को जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। वहीं कानपुर के लिए आगरा इंटरसिटी, ग्‍वालियर-बरौनी ट्रेनें क्रमश: 14 और 13 अप्रैल का निरस्‍त रहेंगी। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यहां बताए जा रहे ट्रेनों के बारे में जरुर जान लीजिए।

कहां देखें ट्रेन लिस्‍ट
वहीं अगर आप कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट देखना चाहते हैं तो आप रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं। यहां जाने के बाद Exceptional Train वाले विकल्‍प पर क्लिक करें। यहां कैंसिल ट्रेन का विकल्‍प आएगा, जिसपर क्लिक करते ही आपको उस दिन की कैंसिल ट्रेन लिस्‍ट दिख जाएगी।

कैसे चेक करें ट्रेन रद्द हुई है या नहीं
यहां पर आप जिस दिन की कैंसिल ट्रेन देखना चाहते हैं, डेट चेंज कर देख सकते हैं। लेकिन अगर आप सिर्फ अपनी ट्रेन के बारे में जानना चाहते हैं कि कैंसिल है या नहीं तो enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ वेबसाइट ओपेन होते ही आपके सामने ट्रेन नंबर, तारीख और स्‍टेशन से सफर का विकल्‍प दिखाई देगा। जिसको भरकर सबमिट करने के बाद आपको ट्रेन के बारे में पूरी डिटेल मिल जाएगी।