भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत भारतीय रेलवे ने कई ऐसी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। जिससे लोग आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे। यह ट्रेने दशहरा, दिपावली, दुर्गा पूजा व छठ पूजा के मद्देनजर 10 अक्टूबर यानी आज से 21 नवंबर के बीच में चलाई जाएंगी। भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, और छठ पूजा की आगामी छुट्टियों की अवधि में बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए शुरू किया है।
भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान हर साल लगभग 5,000 विशेष ट्रेनें चलाता है। लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण लोगों को सबसे अधिक समस्या हुई है, जिस कारण मांग भी बढ़ी है। इसी मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला लिया है। हालाकि कोविड के कारण रेलवे कम परिचालन क्षमता पर ट्रेनें चलाने के लिए मजबूर है। बुधवार को, उत्तर रेलवे ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल से बताया कि वह “आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए” कई त्योहार स्टेशन ट्रेनें शुरू कर रहा है, जो इस प्रकार है…
आज से चलेंगी ये ट्रेनें
-हावड़ा-पुरी स्पेशल ट्रेन, जो हर शनिवार को रात 8:35 बजे हावड़ा से रवाना होगी।
-हटिया-दुर्ग स्पेशल, जो हर मंगलवार और गुरुवार को रात 8:05 बजे हटिया से रवाना होगी।
-तांबरम-नागरकोइल सुपरफास्ट स्पेशल, जिसके लिए आरक्षण 7 अक्टूबर से ही शुरू हो चुका है।
-इस बीच पश्चिम रेलवे ने भी दशहरा सीजन को देखते हुए पांच जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है।
-सिकंद्राबाद से नारसपुर व सिकंद्राबाद से काकिनादा टाउन के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेने चलेंगी।
-पुणे से तिरुपति व तिरुपतिसे पुणे के बीच में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
इन सब के अलावा रेलवे ने अलग अलग रुट पर सैकड़ों ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसमें बिहार से दिल्ली के बीच, गोरखपुर व दिल्ली के बीच, वाराणसी और दिल्ली के बीच, साउथ जोन की बहुत सी ट्रेनें आज और कल यानी 10 व 11 अक्टूबर से चलाई जाएंगी।
छह महीने के लिए बढ़ा कोरोना का दिशानिर्देश
रेलवे ने अपने जारी किए गए आदेश में जानकारी देते हुए कहा है कि कोविड -19 दिशानिर्देशों को और छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। नए आदेश में, बोर्ड ने कहा कि रेलवे परिसर में या यात्रा के दौरान मास्क अनिवार्यता का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। रेलवे ने कहा है कि नए फेस्टिव सीजन के दौरान चलाए जाने वाले ट्रेनों में भी मास्क पहनना अनिवार्य है। बता दें कि मास्क जनादेश उल्लंघन के लिए जुर्माना सितंबर तक लगाया जाना था, लेकिन अब इसे छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।