भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम लेते हुए प्रीमियम ट्रेनों में चाय से सर्विस चार्ज खत्म कर दिया है। यानी अब आईआरसीटीसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर कर रहे किसी भी यात्री से 1 चाय की कीमत 70 रुपए नहीं ले सकेगा। उन्हें अब सिर्फ 20 रुपए का ही भुगतान करना पड़ेगा। हालाकि खाने और नाश्ते के लिए पहले की तरह 50 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
भारतीय रेलवे ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि अतिरिक्त शुल्क भारतीय रेलवे की सभी प्रीमियम ट्रेनों पर लागू होगा, जिसमें शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं। भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा 15 जुलाई को आदेश के साथ साथ खाने-पीने के चीजों को लेकर एक चार्ट भी जारी किया गया है।
अधिसूचना में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि उन यात्रियों से 50 रुपए का अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा, जो ट्रेन में भोजन का विकल्प चुनते हैं और ट्रेन टिकट बुक करते समय इसे पहले से बुक नहीं किया था।
1A या EC में राजधानी, दुरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भोजन चार्ट टिकट बुकिंग के समय भोजन का विकल्प नहीं चुनने पर 140 रुपए के बजाय नाश्ते और शाम के नाश्ते के लिए 190 रुपए का भुगतान करना होगा, इसी तरह दोपहर के भोजन के लिए और रात का खाना 240 रुपए के बजाय 290 रुपए देना होगा।
राजधानी, दुरंतो, शताब्दी एक्सप्रेस के 2AC/3A/CC में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुबह के नाश्ते के लिए 105 रुपए के बजाय 155 रुपए और शाम के नाश्ते के लिए 90 रुपए के बजाय 140 रुपए और दोपहर के भोजन के लिए 185 रुपए के बजाय 235 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं रेलवे ने दुरंतो एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अलग से चार्ट भी जारी किया है।
वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों को नाश्ते के लिए 155 रुपए के बजाय 205 रुपए और शाम के नाश्ते के लिए 105 रुपए के बजाय 155 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि उन्हें यात्रा के दौरान लंच और डिनर के लिए 244 रुपए के बजाय 294 रुपए का भुगतान करना होगा। इसी तरह अन्य सभी प्रीमियम ट्रेनों में नाश्ते और खानपान के लिए 50 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।