Indian Railway Holi Special Trains: अगर आप होली पर कहीं ट्रैवल करने की सोच रहे हैं तो वेस्टर्न रेलवे कई रूट्स पर स्पेशन ट्रेनें चला रहा है। होली मनाने के लिए घर जाने वालों की सुविधा के लिए यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे हर साल स्पेशल ट्रेन चलाता है। व्यस्त रूट पर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाता है। वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह होली पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

रेलवे के मुताबिक ये ट्रेनें वडोदरा, अहमदाबाद, कोटा, बक्सर, इलाहबाद, बांद्रा, पनवेल, सूरत, देवास, उज्जैन और रोहा को कवर करेगी। रेलवे इंदौर से पटना के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा है।

इससे पहले पुणे, दिल्ली और गांधीधाम जैसे शहरों से स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया जा चुका है। वहीं नॉर्थन रेलवे भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ये ट्रेनें दिल्ली से वैष्णो देवी, वैष्णो देवी से दिल्ली, सहारनरपुर से अंबाला कैंट, अंबाला कैंट से सहारनपुर, भटिंडा जंक्शन से वाराणासी जंक्शन, नांगल डैम से लखनऊ जंक्शन पटना से इंदौर, नई दिल्ली से कानपुर, मुंबई सेंट्र से नई दिल्ली, जयुपर से दिल्ली कैंट के बीच भी चलेंगी। बता दें कि ये ट्रेन 5 मार्च से 31 मार्च के बीच पटरियों पर दौडेंगी।

वहीं भारतीय रेलवे यात्रा के दौरान लोगों को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए भी तैयार है। रेलवे ने अपने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना वायरस की देखभाल और रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश जारी किया है और कहा है कि जोन के प्रत्येक मंडल एवं उप मंडलीय अस्पतालों में पृथक वार्ड होना चाहिए।