भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों की संख्‍या में यात्री सफर करते हैं। वहीं त्‍योहारों पर आने जाने वाले लोगों की संख्‍या अधिक होने पर स्‍पेशल ट्रेन भी चलाता है। हाल ही में भारतीय रेलवे ने छठ और दिवाली के लिए 179 ट्रेन चलाने के बारे में जानकारी दी है। यह ट्रेनें दिल्‍ली से बिहार, यूपी और अन्‍य जगहों के लिए चलाई जाएगी। कंफर्म टिकट की बुकिंग आप भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। साथ ही आप किसी कारण से नहीं जाते हैं तो कैंसिल भी कर सकते हैं।

अगर आपने त्‍योहारों पर जाने के लिए कई एक साथ कई टिकट बु‍क किए हैं और आपको इसमें किसी कारण से सिंगल टिकट कैंसिल करनी है तो यहां बताए गए तरीके से आसानी से कर सकते हैं। उदाहरण से समझें तो मान लीजिए आपने 3-4 टिकट एक साथ बुक किया है और आप इसमें से एक या दो टिकट कैंसिल करना चाहते हैं। ऐसे में आप बताए गए प्रॉसेसे को फॉलो कर सकते हैं।

आपको टिकट कैंसिल करने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। IRCTC आपको अनुमति देता है कि आप असानी से टिकट को बुक और कैंसिल कर सकते हैं। अगर आपने ऑनलाइन टिकट बुक किया है तो आप रेलवे स्‍टेशन के टिकट काउंटर से टिकट कैंसिल नहीं कर सकते हैं।

IRCTC Update: एक टिकट कैंसिल करने का स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रॉसेस

  • IRCTC e-Ticketing वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं।
  • यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करके लॉग इन करें।
  • अब साइन इन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • टिकट कैंसिल करने के लिए आपको माई ट्रांजैक्‍शन वाले सेक्‍शन में जाना होगा।
  • अब बुक टिकट हिस्‍ट्री पर क्लिक करें, जो माई अकाउंट मेंन्‍यू में होगा।
  • यहां आप बुक किए गए सभी टिकट को देख सकेंग।
  • जिस टिकट को आप कैंसिल करना चाहते हैं, उसे सलेक्‍ट करें और कैंसिल टिकट विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • जिन यात्रियों के टिकट रद्द किए जाने हैं, उनके नाम का चयन करके कैंसिलेशन की प्रक्रिया शुरू करें।
  • अब यात्री के नाम से पहले चेक बॉक्स को चुनें और “कैंसिल टिकट” बटन पर क्लिक करें।
  • कैंसिल करने के लिए कैंसिलेशन पॉप-अप पर क्लिक करें।
  • कैंसिलेशन सफल होने के बाद, कैंसिल चार्ज काट ली जाएगी और टिकट का पैसा भी आपके खाते में वापस कर दिया जाएगा।

टिकट कैंसिल होने के बाद आपको SMS और ई-मेल के माध्‍यम से एक मैसेज मिलेगा। गौरतलब है कि किसी को अपनी यात्रा जारी रखने का इरादा रखने वाले यात्रियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक रिर्जवेशन स्‍लीप (ERS) का एक नया प्रिंटआउट ले लेना चाहिए।