दिवाली के बाद अब छठ पूजा का त्योहार आने वाला है। बिहार और यूपी में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, इसी के मद्देनजर रेलवे ने बिहार के लिए 24 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेने दिल्ली से होते हुए बिहार के सहरसा, दरभंगा, भागलपुर व अन्य जिलों के लिए जाएंगी। साथ ही ये ट्रेनें यूपी के कई जिलों खासकर पूर्वांचल और पश्चिमी क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। अगर आप भी दिल्ली से बिहार के बीच में सफर की योजना बना रहे हैं तो एक बार इन ट्रेनों के लिस्ट को चेक करना चाहिए।
ये विशेष ट्रेनें तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब से बिहार के विभिन्न हिस्सों के लिए चलेंगी। इन ट्रेनों के साथ यह निर्देश भी जारी किया गया है कि सफर के दौरान आपको कोविड के नियमों का पालन करना होगा। साथ ही किसी तरह की शिकायत पर आरपीएफ एक्शन ले सकती है। बिना टिकट के आपको सफर की अनुमति नहीं दी जा रही है। तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब से बिहार के विभिन्न हिस्सों के लिए 6 नवंबर, 2021 से निम्नलिखित ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब से बिहार के लिए चलने वाली ये हैं ट्रेंने
ट्रेन संख्या 07460 सिकंदराबाद-दानापुर छठ पूजा स्पेशल 7 नवंबर को संचालित की जाएगी। ये सिकंदराबाद से सुबह 05.50 बजे से चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 07459 दानापुर-सिकंदराबाद छठ स्पेशल का संचालन 11 नवंबर को होगा, यह दानापुर से रात 11.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 05.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 06996 दिल्ली-दरभंगा महोत्सव स्पेशल 5 नवंबर को संचालित की जाएगी, जो दिल्ली से सुबह 00.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 09.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 06996 दरभंगा-दिल्ली महोत्सव स्पेशल 5 नवंबर को चलेगी, यह ट्रेन दरभंगा से रात 11.30 बजे से और अगले दिन रात 09.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 02500 नई दिल्ली- जोगबनी महोत्सव स्पेशल 5 नवंबर को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 11.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 06.00 बजे हाजीपुर, शाहपुर पटोरी होते हुए जोगबनी पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 02499 जोगबनी-नई दिल्ली महोत्सव स्पेशल 6 नवंबर को चलेगी, जो ट्रेन जोगबनी से रात 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाहपुर पटोरी, हाजीपुर होते हुए 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04986 दिल्ली-सहरसा महोत्सव स्पेशल 5 नवंबर को संचालित की जाएगी, जो यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर 03.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए शाम 05.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04985 सहरसा-दिल्ली महोत्सव स्पेशल 6 नवंबर को संचालित होगी, यह सहरसा से शाम 7.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए 07.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04598 सरहिंद-सहरसा महोत्सव स्पेशल 05, 06 और 07 नवंबर को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन सरहिंद से दोपहर 12.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन नरकटियागंज होते हुए 07.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04597 सहरसा-अंबाला छावनी महोत्सव स्पेशल का संचालन 06, 07 और 08 नवंबर को किया जाएगा. यह ट्रेन सहरसा से रात 08.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05.30 बजे नरकटियागंज होते हुए अंबाला छावनी पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01612 दिल्ली-भागलपुर महोत्सव स्पेशल 6 नवंबर को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से शाम 06.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन पटना होते हुए 06.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01611 भागलपुर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 7 नवंबर को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन भागलपुर से रात 10.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन पटना होते हुए 09.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04170 दिल्ली-सहरसा महोत्सव स्पेशल 6 नवंबर को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर 03.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन हाजीपुर होते हुए शाम 05.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04169 सहरसा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 7 नवंबर को चलाई जाएगी. यह ट्रेन सहरसा से शाम 07.00 बजे निकलेगी और अगले दिन शाम 07.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01630 दिल्ली-दरभंगा महोत्सव स्पेशल 6 नवंबर को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर 00.15 बजे रवाना होगी और नरकटियागंज होते हुए अगले दिन रात 09.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01629 दरभंगा-दिल्ली महोत्सव स्पेशल 6 नवंबर को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन दरभंगा से रात 11.30 बजे रवाना होगी और नरकटियागंज होते हुए अगले दिन रात 09.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09638 नई दिल्ली-कटिहार महोत्सव स्पेशल 6 नवंबर को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 07.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन हाजीपुर, शाहपुर पटोरी होते हुए रात 10 बजे कटिहार पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09637 कटिहार-नई दिल्ली महोत्सव स्पेशल 8 नवंबर को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन कटिहार से 01.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाहपुर पटोरी, हाजीपुर होते हुए 02.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 4998 दिल्ली-दरभंगा महोत्सव स्पेशल 7 नवंबर को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर 00.15 बजे रवाना होगी और नरकटियागंज होते हुए अगले दिन रात 09.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04997 दरभंगा-दिल्ली महोत्सव स्पेशल 7 नवंबर को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन दरभंगा से रात 11.30 बजे रवाना होगी और नरकटियागंज होते हुए अगले दिन रात 09.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04742 आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी महोत्सव स्पेशल 7 नवंबर को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन हाजीपुर होते हुए 11.55 बजे बरौनी पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04741 बरौनी जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 8 नवंबर को चलाई जाएगी। यह ट्रेन बरौनी जंक्शन से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12.20 बजे आनंद विहार टर्मिनस से मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04744 दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल का संचालन 7 नवंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर 03.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए 04.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04745 सहरसा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का संचालन 8 नवंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन सहरसा से शाम 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए शाम 06.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।