नवरात्र पर व्रत रहने वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से एक बड़ी राहत दी गई है। रेलवे एक नए सर्विस की शुरूआत करने जा रहा है। जिसके तहत अब यात्रियों को सफर के दौरान ही उनकी सीट पर व्रत की थाली पहुंच जाएगी। व्रत थाली को IRCTC ने अपने फूड मेन्‍यू में जोड़ लिया है। जिसमें यात्रियों को फलहारी भोजन परोसा जाएगा।

भारतीय रेलवे की ओर से यह सुविधा उन लोगों के लिए शुरू की गई है, जो नवरात्र व्रत के दौरान सफर में खाने की समस्‍या से गुजरते थे। रेलवे ऐसे यात्रियों के लिए यह सुविधा 2 अप्रैल 2022 से शुरू करने वाला है।

कैसे करा सकते हैं बुक
यात्री अपने पसंदीदा व्रत का भोजन ऑर्डर करने के लिए आईआरसीटीसी के ई-केटरिंग सेवा का उपयोग कर सकते हैं या ट्रेन में नंबर – 1323 पर बुक कर सकते हैं। भोजन को पूरी शुध्‍दता के साथ बनाया व परोसा जाएगा। साथ ही पूरी सफाई का भी ध्‍यान रखा जाएगा। रेलवे की ओर से तैयार किया जाने वाला यह भोजन बिना लहसन और प्‍याज का होगा।

कब से करा सकते हैं बुकिंग
यात्री 28 मार्च से टिकट पर अपने उपवास की थाली बुक कर सकते हैं। टिकट बुकिंग के समय विशेष फास्ट फूड थाली एक विकल्प के रूप में प्रदान की जाएगी। यदि किसी ने पहले ही अपना टिकट बुक कर लिया है और फिर भी उपवास की थाली लेना चाहता है, तो वे इसे ई-केटरिंग के माध्यम से या 1323 पर कॉल करके बुक कर सकते हैं।

क्‍या- क्‍या चीजें मिलेंगी
स्टेशनों पर आईआरसीटीसी के स्टालों पर विशेष नवरात्रि व्रत थाली उपलब्ध नहीं होगा। रेलवे द्वारा साझा किए गए मेनू में कुटू के आटें की बनी पूरी, साबूदाने की खिचड़ी, लस्सी, जूस, फल, चाय, रबड़ी और खीर से बने व्‍यंजन और पूरी-सब्जी शामिल हैं।

कितनी होगी कीमत
लोगों की विभिन्न पसंदों को ध्यान में रखते हुए, आईआरसीटीसी चार अलग-अलग प्रकार की थालियां रखेगा। इन थालियों की कीमत 125 रुपये से 200 रुपये के बीच होगी। बता दें कि यह विशेष नवरात्रि भोजन केवल उन्हीं ट्रेनों में उपलब्ध होगा, जिनमें आईआरसीटीसी खानपान की सुविधा दे रहा है। साथ ही यह सुविधा राजधानी, दुरंतो, शताब्दी समेत 500 ट्रेनों में ही उपलब्ध होगा।