Indian Railway, IRCTC, List of Trains Starting From 12 September: कोरोना संकट के बीच इंडियन रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सहुलियत देते हुए 40 जोड़ी नई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें देशभर के अलग-अलग रूट्स पर 12 सितंबर से चलेंगी। टिकट रिजर्वेशन 10 सितंबर से शुरू होगा। रेलवे के इस फैसले से उन यात्रियों को बड़ा फायदा पहुंचेगा जो लंबे समय से ट्रेनों की कमी के चलते एक जगह से दूसरी जगह जाने में परेशानी महसूस कर रहे थे।
रेलवे ने शनिवार को जानकारी दी है कि ये 40 जोड़ी ट्रेनें पहले से चलाई जा रहीं 30 स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस और 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही पटरियों पर दौड़ेंगी। यानी जो ट्रेनें पहले से चलाई जा रही हैं वे चलती रहेंगी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) और गृह मंत्रालय (MHA) के परामर्श से रेल मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।
नई 40 जोड़ी स्पेशन ट्रेनों में ग्वालियर से मडवाडीह बनारस जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस, दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस, दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस शामिल है।
ट्रेनों के रूट को लेकर इंडियन रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट के आधार पर यात्री आसानी से अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों के बारे में पता लगा सकते हैं। देखें लिस्ट:-
इसके अलावा कोटा से देहरादून जाने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस, मैसूर से सोलापुर जाने वाली गोल गुंबज एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।
