भारतीय रेलवे ने एक रेल टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों को अब रेल टिकट की बुकिंग करते वक्‍त डेस्टिनेशन एड्रेस डालना नहीं होगा। इस फैसले से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और ट्रेन टिकट बुकिंग करना और भी आसान हो जाएगा। बता दें कि कोविड काल के दौरान भारतीय रेलवे की ओर से डेस्टिनेशन एड्रेस भरना अनिवार्य किया गया था।

रेल मंत्रालय की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। अब इस आदेश के बाद आईआरसीटीसी यात्रियों से उनके गंतव्‍य के बारे में जानकारी नहीं लेगा। पहले यात्रियों को हर टिकट बुकिंग पर डेस्टिनेशन एड्रेस की जानकारी होती थी, लेकिन अब से इसे लागू नहीं किया जाएगा। कोविड महामारी के दौरान शुरू की गई डेस्टिनेशन एड्रेस की जानकारी रेलवे इस कारण लेता था कि कोविड पॉजिटिव आने पर उनको ट्रेस किया जा सके।

हालाकि अब कोविड के मामलों में गिरावट आने के बाद और लोगों में इसे लेकर जागरूकता होने के बाद टिकट बुकिंग में राहत दी गई है। रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डेस्टिनेशन एड्रेस के हटने से जल्‍द से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।

उल्‍लेखनीय है कि कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद से भारतीय रेलवे पटरी पर आ चुकी है। इसके तहत कई सुविधाएं भी पहले की तरह शुरू की जाने लगी हैं। अभी हाल ही में रेलवे की ओर से एसी कोचों के लिए कंबल और चद्दर देने की सुविधा शुरू की गई है। जिसे लगभग सभी ट्रेनों के लिए दिया जा चुका है।

इसके अलावा ट्रेनों में खान-पान की सुविधा भी कोविड के दौरान बंद की गई थी। जिसे अब सभी ट्रेनों में पहले की तरह ही शुरू किया जा चुका है। इसके अलावा रेलवे बंद हुए अन्‍य ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जा रहा है।