Indian Railway IRCTC : आईआरसीटीसी के ऐप से अगर आपको टिकट बुक करना नहीं आता है और रेलवे स्टेशन घर से काफी दूर है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आपके घर के नजदीकी पोस्ट ऑफिस से रेलवे टिकट आसानी से बुक हो सकेगी। इसकी शुरुआत आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है। जिसमें फिलहाल इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के 9147 पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध होगी।
रेलवे काउंटर पर नहीं लगेगी भीड़ – जिन लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करना नहीं आता है वे सभी रेलवे काउंटर पर जाकर अपनी ट्रेन की टिकट बुक करते हैं। जिस वजह से रेलवे काउंटर पर काफी भीड़ रहती है।
लेकिन पोस्ट ऑफिस में ट्रेन की टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू होने से अब रेलवे काउंटर पर भीड़ नहीं लगेगी। इसके अलावा इस सुविधा का लाभ ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस द्वारा भी प्राप्त किया जा सकता है।
रेल मंत्री ने गोमतीनगर स्टेशन से रवाना की साप्ताहिक ट्रेन – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर साप्ताहिक गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। आपको बता दें पोस्ट ऑफिस में टिकट बुक करने की सुविधा IRCTC के सहयोग से लागू होगी।
आजादी के 75वें साल पर चलेंगी 75 वंदे भारत ट्रेन – आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का रास्ता साफ होने लगा है। वंदे भारत बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया युद्ध स्तर पर चल रही है।
इसमें 9 कंपनियों ने बढ़कर दिलचस्पी दिखाई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 75 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 75 शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया था।