Indian Railway, IRCTC, Maharaja Express Luxury Train: भारत में एक ऐसी लग्जरी ट्रेन चलती है जिसका किराया 18 लाख रुपये तक है। इस ट्रेन का नाम ‘महाराजा एक्सप्रेस’ है। ट्रेन में राजा-महाराजाओं की तरह यात्रियों को सहुलियतें दी जाती हैं। यह एक तरह से चलता हुआ सात सितारा होटल ही है।
23 डिब्बों वाली इस ट्रेन में यात्रियों को अलग-अलग पैकेज ऑफर किए जाते हैं। विदेशियों को भी ये ट्रेन अपनी ओर आकर्षित करती हैं। बड़ी संख्या में विदेश पर्यटक ‘महाराजा एक्सप्रेस’ में सफर करना पसंद करते हैं। महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन एक किलोमीटर लंबी है और इसकी शुरुआत 2010 में की गई थी। यात्रियों को हर तरह की सुख-सुविधाएं दी जाती है।
इस ट्रेन में 88 यात्री आराम से सफर कर सकते हैं। इतनी बड़ी ट्रेन में सिर्फ 88 यात्रियों की संख्या इसलिए निर्धारित कई गई है ताकि यात्रियों को सफर के दौरान राजशाही ठाठ के लिए खुली जगह मिल सके। यह दुनिया की 25 लक्जरी ट्रेनों में से एक मानी जाती है।
यह इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (IRCTC) का एक जॉइट वेंचर है। ये ट्रेन उत्तर- पश्चिम और मध्य भारत की 12 जगहों का सफर तय करती है। दिल्ली, आगरा, रणथंभौर, जयपुर, खजुराहो, वाराणसी, लखनऊ, फतेहपुर और ग्वालियर को कवर करती है।
इसे अक्टूबर से अप्रैल माह के दौरान संचालित किया जाता है। ट्रेन में स्टाफ, क्लीनिंग, लग्जरी वॉशरूम, सोफा, कमरे और खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है। यह एक तरह से पटरियों पर चलता फिरता फाइव स्टार होटल है जिसमें मनपसंद कांटीनेंटल खाना दुनिया की कई महंगी ब्रांड की शराब भी परोसी जाती है। ट्रेन को अंदर से इस तरह से डिजाइन किया गया है जो कि यात्रियों को पुराने महाराजाओं के जीवन की याद दिलाते हैं।
