भारतीय रेलवे ने शनिवार 27 अगस्‍त को 128 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं 20 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, जबकि 19 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। अगर आप भी सफर के लिए बुकिंग कराने जा रहे हैं तो एक बार लिस्‍ट जरूरत देख लें, क्‍योंकि आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर इन ट्रेनों की जानकारी और लिस्‍ट अपडेट कर दी है।

भारतीय रेलवे ने परिचालन और रखरखाव कारणों से लगभग 128 ट्रेनों को रद्द कर दिया। रेलवे विभाग द्वारा साझा की गई नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 102 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया, जबकि 28 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया। यह 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 107 ट्रेनों के पूरी तरह से रद्द होने के एक दिन बाद आता है जबकि 30 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया था।

इन ट्रेनों को कर दिया गया कैंसिल

  • 01605 पठानकोट (पीटीके) – ज्वालामुखी रोड (जेएमकेआर)
  • 01606 ज्वालामुखी रोड (जेएमकेआर) – पठानकोट
  • 01607 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला
  • 01608 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट (पीटीके)
  • 01609 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला (बीजेपीएल)
  • 01610 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट (पीटीके)
  • 02518 गुवाहाटी (जीएचवाई) – कोलकाता टर्मिनल
  • 03085 अजीमगंज जं (AZ) – नलहाटी जं (NHT)
  • 03086 नलहाटी जं (NHT) – अजीमगंज जं (AZ)
  • 03087 अजीमगंज जं (AZ) – रामपुर हाट (RPH)
  • 03094 रामपुर हाट (RPH) – अजीमगंज जं (AZ)
  • 03591 बोकारो स्टील सिटी (बीकेएससी) – आसनसोल मेन
  • 03592 आसनसोल मेन (ASN) – बोकारो स्टील सिटी
  • 04129 फतेहपुर (एफ़टीपी) – कानपुर सेंट्रल
  • 04130 कानपुर सेंट्रल (सीएनबी) – फतेहपुर
  • 04181 सूबेदारगंज (एसएफजी) – कानपुर सेंट्रल
  • 04182 कानपुर सेंट्रल (सीएनबी) – सूबेदारगंज
  • 04194 सूबेदारगंज (एसएफजी) – पं.दीन दयाल उपाध्याय जं।
  • 04601 पठानकोट (पीटीके) – जोगिंदर नगर (जेडीएनएक्स)
  • 04602 जोगिंदर नगर (JDNX) – पठानकोट (PTK)
  • 04647 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला (बीजेपीएल)
  • 04648 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट
  • 04685 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला
  • 04686 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट
  • 04699 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला
  • 04700 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट
  • 05366 रामनगर (आरएमआर) – मुरादाबाद (एमबी)
  • 05801 न्यू बोंगाईगांव (एनबीक्यू) – जगी रोड (जेआईडी)
  • 05802 जगी रोड (जेआईडी) – न्यू बोंगाईगांव (एनबीक्यू)
  • 06923 वेरका जं (VKA) – डेराबाबा नानक (DBNK)
  • 06924 डेराबाबा नानक (DBNK) – वेरका जं (VKA)
  • 06977 जैजोन दोआबा (JJJ) – फगवाड़ा जं (PGW)
  • 06980 फगवाड़ा जं (PGW) – जैजोन दोआबा (JJJ)
  • 07520 सिलीगुड़ी जं (SGUJ) – मालदा कोर्ट (MLFC)
  • 07525 सिलीगुड़ी जं (SGUJ) – न्यू बोंगाईगांव
  • 08429 भुवनेश्वर (बीबीएस) – नौगांव रोड (एनएक्सएनआर)
  • 08430 नौगांव रोड (एनएक्सएनआर) – भुवनेश्वर (बीबीएस)
  • 08861 गोंदिया जं (G) – झारसुगुड़ा जं (JSG)
  • 08862 झारसुगुड़ा जं (JSG) – गोंदिया जं (G)
  • 09108 एकता नगर (EKNR) – प्रतापनगर (PRTN)
  • 09109 प्रतापनगर (PRTN) – एकता नगर (EKNR)
  • 09110 एकता नगर (EKNR) – प्रतापनगर (PRTN)
  • 09113 प्रतापनगर (PRTN) – एकता नगर (EKNR)
  • 09175 डॉ. अम्बेडकर नगर (DADN) – ओंकारेश्वर रोड (OM)
  • 09176 ओंकारेश्वर रोड (ओम) – डॉ. अम्बेडकर नगर (DADN)
  • 09484 पाटन (पीटीएन) – महेसाणा जं (एमएसएच)
  • 09499 रतलाम जं (RTM) – चित्तौड़गढ़ जं।
  • 09500 चित्तौड़गढ़ जं. (कोर) – रतलाम जं (RTM)
  • 10101 रत्नागिरी (आरएन) – मडगांव (माओ)
  • 10102 मडगांव (माओ) – रत्नागिरी
  • 12129 पुणे जं (पुणे) – हावड़ा जं (HWH)
  • 12130 हावड़ा जन (HWH) – पुणे जं (पुणे)
  • 12152 शालीमार (एसएचएम) – लोकमान्यतिलक (एलटीटी)
  • 12221 पुणे जं (पुणे) – हावड़ा जं (HWH)
  • 12222 हावड़ा जं (HWH) – पुणे जं (पुणे)
  • 12571 गोरखपुर (जीकेपी) – आनंद विहार टर्मिनल
  • 12809 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) – हावड़ा जं (HWH)
  • 12810 हावड़ा जं (HWH) – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT)
  • 12812 हटिया (HTE) – लोकमान्यतिलक (LTT)
  • 12833 अहमदाबाद जं (ADI) – हावड़ा जं (HWH)
  • 12834 हावड़ा जं (HWH) – अहमदाबाद जं (ADI)
  • 12879 लोकमान्यतिलक (एलटीटी) – भुवनेश्वर
  • 12906 शालीमार (एसएचएम) – पोरबंदर (पीबीआर)
  • 13309 चोपन (CPU) – प्रयागराज जं (PRYJ)
  • 13310 प्रयागराज जं (PRYJ) – चोपन (CPU)
  • 13343 वाराणसी (बीएसबी) – शक्तिनगर (एसकेटीएन)
  • 13344 शक्तिनगर (SKTN) – वाराणसी (BSB)
  • 13425 मालदा टाउन (एमएलडीटी) – सूरत (एसटी)
  • 15083 छपरा (सीपीआर) – फर्रुखाबाद (एफबीडी)
  • 15626 अगरतला (AGTL) – देवघर (DGHR)
  • 17007 सिकंदराबाद जं (SC) – दरभंगा जं (DBG)
  • 18029 लोकमान्यतिलक (LTT) – शालीमार (SHM)
  • 37823 हावड़ा जं (HWH) – बर्द्धमान (BWN)
  • 37834 बर्द्धमान (BWN) – हावड़ा जं (HWH)
  • 37836 बर्द्धमान (BWN) – हावड़ा जं (HWH)
  • 52544 दार्जिलिंग (डीजे) – दार्जिलिंग (डीजे)
  • 52590 दार्जिलिंग (डीजे) – दार्जिलिंग (डीजे)
  • 52591 दार्जिलिंग (डीजे) – दार्जिलिंग (डीजे)
  • 52594 दार्जिलिंग (डीजे) – दार्जिलिंग (डीजे)

कैसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट

  • सबसे पहले indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और यात्रा की डेट का चयन करें।
  • इसके बाद, स्क्रीन के शीर्ष पैनल पर सामान्‍य ट्रेनों का चयन करें।
  • अब रद्द ट्रेनों के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब समय, मार्ग और आवश्यकता के अनुसार अन्य विवरण के साथ ट्रेनों की पूरी सूची देखने के लिए पूर्ण या आंशिक विकल्प का चयन करें।