सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे की सफलता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। यह वीडियो नए AC-2 टियर LBHB कोच के स्‍पीड ट्रायल पर है, जिसकी स्‍पीडोमीटर में गति 180kmph देखी जा सकती है। रेलमंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा नए भारत की नई रफ्तार! रेलवे की इस सफलता की हर कोई सराहना कर रहा है।

वीडियो में क्‍या है?
रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव की ओर से शेयर किए गए इस ट्रेन के ट्रायल के वीडियो में ट्रेन की स्‍पीडोमीटर में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देखी जा सकती है। 20 सेकेंड के इस वीडियो में स्पीडोमीटर की सुई 170 से 180 की रफ्तार पर पहुंचती हुई दिखाई दे रही है। वहीं ट्रेन की पटरियों को भी इस वीडियो में दिखाया गया है, जो काफी तेज गति से आगे बढ़ रही है। यह इंजन एलएचबी एसी डबल डेकर कोच के साथ पटरी पर दौड़ रहा था।

वायरल हुआ वीडियो
इस क्लिप को अबतक 1 लाख 86 हजार तक व्यूज और ट्वीट को साढ़े नौ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स टिप्पणी करते हुए भारतीय रेल की सराहना कर रहे हैं। साथ ही इस वीडियो को शेयर भी किया जा रहा है।

60 से अधिक स्‍पीड ट्रायल
इस ट्रेन का स्‍पीड ट्रायल नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर खंड में किया गया था। वहीं पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा कि कोच के विभिन्न पहलुओं और यूरोपीय मानकों के अनुपालन की जांच के लिए ट्रायल किया गया था।

रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय रेलवे द्वारा WCR में विभिन्न कोचों और लोकोमोटिव के 60 से अधिक स्पीड ट्रायल किया गया है। डिजाइन और मानक संगठन (RDS) द्वारा ट्रायल किए गए थे।