भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश समेत राजस्‍थान, पुणे, हावड़ा, इंदौर और बिहार होकर जाने वाली 141 ट्रेनें को आज यानी 17 अप्रैल 2022 को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है। इन ट्रेनें को अलग-अलग वजह से कैंसिल किया गया है। इनमें से कई ट्रेनें ऐसी हैं जो नियमित तौर पर चलती है। ट्रेनों को रद्द होने में मेल-एक्‍सप्रेस और सुपरफास्‍ट ट्रेनें शामिल हैं। कई ट्रेनों के कैंसिल किए जाने का कारण आईआरसीटीसी की ओर से नहीं बताया गया है।

वहीं दादर-पांडुचेरी ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण कल दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था। अब फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है लेकिन इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनें कम से कम 14 घंटे की देरी से चल रही हैं, इसमें से अधिक लेट चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

बता दें कि 16 अप्रैल यानी कल भी भारतीय रेलवे ने 157 ट्रेनों को कैंसिल किया था। जिसमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बिहार जाने वाली ट्रेनें शामिल थीं।

कहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्‍ट
भारतीय रेलवे ने अपनी वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर ट्रेनों की लिस्‍ट अपडेट की है। इसे आप यहां पर चेक कर सकते हैं साथ ही आप NTES ऐप पर भी जाकर रद्द हुई ट्रेनों के लिस्‍ट को देख सकते हैं। यहां पर आप सीधे अपने ट्रेन नंबर, स्‍टेशन और डेट के हिसाब से सर्च करके अपने ट्रेन का स्‍टेटस देख सकते हैं।