नए साल आने में थोड़ा ही वक्त बचा है। कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें 2022 के पहले निपटाना जरूरी है। 31 दिसंबर के पहले अगर आप इन्हें नहीं करते हैं, तो आपके लिए दिक्कत हो सकती है। आइए, जानते हैं कि वे कौन से जरूरी पांच काम हैं, जो 31 दिसंबर से पहले आपको निपटा लेने चाहिए:

आईटीआर फाइलिंगः आपने अगर अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) नहीं भरा है तो फटाफट यह काम निपटा लें। दरअसल, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इसे 31 दिसंबर तक फाइल किया जा सकता है। आप अगर ऐसा नहीं करेंगे, तो आपको आगे पेनाल्टी भरनी पड़ सकती है, जबकि समयसीमा के अंदर यह काम कर देंगे तो आप आईटी विभाग के नोटिस से बचने के साथ कुछ और फायदे (मसलन ब्याज नहीं देना पड़ेगा और नुकसान कैरी फॉरफर्ड करना) भी पा सकते हैं।

डीमैट खाता की केवाईसीः सभी डीमैट खातों की केवाईसी यानी नो योर कस्टमर (Know your Customer) कराना 31 दिसंबर, 2021 तक जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आपका डीमैट खाता निष्क्रिय तक किया जा सकता है। अगर ऐसा होगा तब आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग नहीं कर सकेंगे। केवाई पूरी कराने के बाद ही आप यह काम कर सकेंगे।

कम ब्याज पर होम लोन आवेदनः बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने लगभग तीन महीने पहले होम लोग की ब्याज दरें घटा दी थीं। बैंक 6.50 फीसदी ब्याज पर कर्ज दे रहा है, जो कि सिर्फ 31 दिसंबर, 2021 तक ही मिलेगा। अच्छी बात है कि होम लोन पर बैंक ने प्रोसेसिंग फीस पहले ही माफ कर रखी है। बीओबी की ब्याज दर बाकी बैंकों की तुलना में फिलहाल कम है, क्योंकि कोटक महिंद्रा बैंक में यह दर 6.65 फीसदी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में 6.66 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 6.70 फीसदी, एसबीआई में 6.70 प्रतिशत और पीएनबी में 6.80 प्रतिशत है।

पीएफ खाते से नॉमिनी ऐडः प्रोविडेंट फंड (पीएफ) खाते में नॉमिनी जोड़ना भी जरूरी हो गया है। इसके लिए ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) ने अपने सभी खाताधारकों को बोला है और 31 दिसंबर की समयसीमा दी है। अगर आप यह काम समय रहते नहीं निपटाएंगे तो आपके पीएफ खाते से संबंधित कई कामों में अड़ंगा लग सकता है। ई-नॉमिनेशन दाखिल न करने से आपके न रहने की स्थिति में परिवार को परेशान होना पड़ सकता है। ऐसे में यह काम ईपीएफओ की साइट पर किया जा सकता है।

ऑडिट रिपोर्ट फाइलिंगः अगर आप अपने काम धंधे से 10 करोड़ से ज्यादा की सालाना कमाई करते हैं, तब आपको आईटीआर के साथ एक ऑडिट रिपोर्ट भी फाइल करनी होगी। यह 50 लाख रुपए से अधिक के आयकर पर प्रोफेश्नल्स को भरनी होती है, जिसकी इस साल आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।