पीएम किसान योजना के तहत 31 मई 2022 को 11वीं किस्‍त किसानों के खाते में भेजे गए थे। वहीं अभी कई किसानों के खाते में अलग-अलग कारणों से योजना का पैसा नहीं मिला है। किसी के फॉर्म में गड़बड़ी तो किसी ने ईकेवाईसी नहीं कराया है। जिसकी वजह से पीएम किसान सम्‍मान निधि का पैसा नहीं भेजा गया। अगर आपने यह काम नहीं किया है, तो इसे तुरंत कर सकते हैं और 11वीं किस्‍त का लाभ उठा सकते हैं।

वहीं अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के 12वीं किस्‍त की रकम भी पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कुछ महत्‍वपूर्ण कार्य निपटा लेने चाहिए ताकि आपको योजना की किस्‍त की रकम मिलती रहे। आइए जानते हैं कौन-कौन से ये जरूरी कार्य हैं…

आवेदन फॉर्म की जांच
सबसे पहले आपको पोर्टल पर किए गए ऑनलाइन आवेदन की जांच करनी चाहिए, कि कहीं आपके आवेदन में कोई गड़बड़ी तो नहीं हैं। इसकी जांच आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। यहां आप फॉर्मर कॉर्नर सेक्‍शन में बेनिफिसियर लिस्‍ट की जांच करें और अगर इस लिस्‍ट में आपका नाम दिखाई देता है तो यह समझ जाएं कि आपका आवेदन सही है। इसके बाद आप अपने नाम पर क्लिक करके पूरी डिटेल देख सकते हैं।

दस्‍तावेजों की भी करें जांच
साथ ही आपको आवेदन के दौरान दिए गए दस्‍तावेजों की भी जांच करनी चाहिए। अगर आपने पिछले दिनों आधार कार्ड में कोई अपडेट कराया है तो इस नई जानकारी को आप पोर्टल पर भी अपडेट कर दें, नहीं तो 12वीं किस्‍त का पैसा अटक सकता है।

31 जुलाई से पहले ई-केवाईसी
एक और महत्‍वपूर्ण कार्य पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को कर लेनी चाहिए, क्‍योंकि इसके बिना योजना की एक भी किस्‍त आपको नहीं दी जाएगी। केंद्र सरकार ने PM Kisan ekyc की शुरुआत फ्रॉड को रोकने के लिए की थी। इसे पूरा करने के लिए कई बार डेडलाइन बढ़ाई गई, लेकिन अब किसानों को 31 जुलाई से पहले ई-केवाईसी को पूरा करना होगा।

इसे करने के लिए आप पीएम किसान पोर्टल पर जाएं। फिर यहां पर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ वाले ऑप्शन को चुनकर ‘ई-केवाईसी’ वाले विकल्प पर क्लिक करें। अब नए पेज पर अपने आधार कार्ड की जानकारी भरकर ‘सर्च’ टैब पर क्लिक करें। आखिर में आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को यहां दर्ज करें और ‘सबमिट ओटीपी’ पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही आपकी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक हो जाएगी।

कब आएगी 12वीं किस्‍त
सालाना तीन किस्‍तों में जारी होने वाली पीएम किसान योजना की किस्‍त चार-चार महीने के अंतराल में जारी की जाती है। इस कारण यह उम्‍मीद जताई जा रही है कि यह किस्‍त सितंबर महीने में जारी हो सकती है।