Maruti Suzuki True Value: भारतीय बाजार में सेकेंड हैंड कार की काफी मांग रहती है। आज भी लोग कार ड्राइविंग सीखने से पहले नई कार खरीदने की बजाय पुरानी कार खरीदने को ज्यादा तवज्जों देते हैं। वहीं वे लोग जिनका बजट कम है और नई कार खरीदने में असमर्थ हैं उनके लिए पुरानी कार में निवेश सबसे बेहतर माना जाता है। इसके जरिए लाखों रुपये की बचत तो होती ही है साथ ही जरुरत भी पूरी हो जाती है। कई लोग पुरानी कार डीलर से या अपने दोस्त और रिश्तेदारों के जरिए खरीदते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए मारुति अबतक 40 लाख से ज्यादा पुरानी कार सेल कर चुकी है। ये हैं कुछ विकल्प:-
1. Ignis DELTA 1.2 MT: कंपनी 2018 मॉडल की Ignis DELTA 1.2 MT सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 4,75,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 12,351 किलोमीटर चल चुकी है।
2. Swift ZXI: कंपनी 2018 मॉडल की Swift ZXI सेल कर रही है। पेट्रोल पर चलने वाली यह कार 7,25,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 21,225 किलोमीटर चल चुकी है।
Alto K10 VXI: कंपनी 2008 मॉडल की Alto K10 VXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 3,30,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 39,199 किलोमीटर चल चुकी है।
नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

