सेकेंड हैंड कार खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले चुनौती यह होती है कि सही कार का चयन किया जाए। पुरानी कार खरीदते समय ग्राहकों को कार की कंडीशन, रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट और कार बीमा आदि की जानकारी का अच्छे से पता लगाना चाहिए। अगर आप एक साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस के साथ पुरानी कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी का True Value स्टोर भी हैं।

इस स्टोर के जरिए मारुति अपनी ही पुरानी कार की सेल करती है। खास बात यह है कि True Value स्टोर पर जाने से पहले आप घर बैठे इसकी वेबसाइट के जरिए कार की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ये हैं कुछ विकल्प:-

1. Celerio ZXI AT: कंपनी 2016 मॉडल की Celerio ZXI AT सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 40,5000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 65,740 किलोमीटर चल चुकी है।

2. Celerio VXI GREEN: कंपनी 2018 मॉडल की Celerio VXI GREEN सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन और सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली यह कार 4,50,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 47,043 किलोमीटर चल चुकी है।

3. Ignis DELTA 1.2 MT: कंपनी 2018 मॉडल की Celerio VXI GREEN सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन और सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली यह कार 4,75,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 12,351 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।