राशन कार्ड केवल राशन लेने के लिए ही नहीं बल्कि कई जरूरी चीजों में काम आता है। हालाकि राशन कार्ड सभी के लिए नहीं जारी किया जाता है, क्‍योंकि इसके तहत उन लोगों को लाभ दिया जाता है, जो गरीबी रेखा से नीचें हैं। इसी का ध्‍यान में रखते हुए भारत सरकार की ओर से राशन कार्ड को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसके तहत केवल पात्र लोग ही इसका फायदा ले सकते हैं।

अपात्र लोगों को राशन कार्ड का लाभ नहीं दिया जाएगा। लेकिन अगर गलती से ये राशन कार्ड का लाभ उठा रहे हैं, तो इन्‍हें राशन कार्ड को सरेंडर करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो ऐसे लोग कार्रवाई के श्रेणी में आएंगे और इनके कार्ड को जब्‍त कर लिया जाएगा।

कोविड-19 महामारी के दौरान राशन कार्ड को लेकर कई फर्जीवाड़े सामने आए थे। इसके अंतर्गत राशन कार्ड धारक पात्र नहीं होते हुए भी प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण की तरफ से मिलने वाला फ्री राशन का लाभ उठा रहे हैं। अधिकारियों की जांच में ऐसे कई मामले यूपी समेत कई राज्‍यों से सामने आए हैं। अब सरकार ऐसे लोगों का राशन कार्ड निरस्‍त करेगी।

इन लोगों को नहीं मिलता लाभ
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ऐसे लोग जिनके पास 100 वर्गमीटर का प्‍लॉट, फ्लैट व मकान, चार पहिया गाड़ी, ट्रैक्‍टर हो, गांवों में 2 लाख व शहरों में तीन लाख की सालाना आमदनी हो, चार पहिया वाहन, एसी व शस्‍त्र लाइसेंस आदि है तो ऐसे लोगों से राशन कार्ड सरेंडर कराया जाएगा। लेकिन इसके बाद भी राशन कार्ड को सरेंडर नहीं किया जाता है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी।

वसूली भी होगी
इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि अगर राशन कार्ड का उपयोग पहले से ऐसे अपात्र कर रहें हैं तो अधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों से रिकवरी भी जा सकती है।

गेहूं का कोटा घटाया
हाल ही में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण की ओर से दिया जाने वाला गेहूं का कोटा घटा दिया गया है, अब सरकार गेहूं की जगह चावल दिया जाएगा। इसे अगले माह यानी जून से लागू किया जाएगा।