प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना में 6 हजार रुपये का लाभ हर साल किसानों को दिया जा रहा है। लेकिन अगर आपने इस योजना में अभी तक रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराया है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपनी सुविधा अनुसार रजिस्‍ट्रेशन जल्‍द से जल्‍द करा लें। लेकिन उससे पहले कुछ बातें ध्‍यान देंने की आवश्‍यकता है, क्‍योंकि रजिस्‍ट्रेशन से पहले अगर आपने यह काम नहीं किया है तो आपके खाते में पीएम किसान सम्‍मान निधि का पैसा नहीं आएगा।

अगर आप पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना में रजिस्‍ट्रेशन कराने जा रहे हैं तो यह बात जान लेनी चाहिए कि अब Aadhaar Authentication के बिना आवेदन नहीं किया जा सकता। यानी कि यह सुनिश्चित कर लें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं? अगर नहीं तो हम आपको बताएंगे कि वह कौन सा तरीका है, जिससे आप आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्‍ट्रेशन के दौरान लिंक कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना में रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in लिंक पर जाना होगा। यहां पर न्‍यू फार्मर रजिस्‍ट्रेशन वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप पर अलग विंडो रजिस्‍ट्रेशन के लिए खुल जाएगा। यहां आपको दो ऑप्‍शन ग्रामीण और शहरी किसान के लिए मिलेंगे। इसमें से किसी एक का चुनाव कर अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, सलेक्‍ट स्‍टेट व कैप्‍चा भरकर ओटीपी भेजें वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करें। अगर ओटीपी नहीं आता है तो फिर से ओटीपी भेजें और कैप्‍चा भरकर Aadhaar Authentication को पूरा करें।

यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब आप रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए योग्‍य हो जाएंगे। इसके बाद आगे बढ़ते हुए आप अन्‍य जानकारियां जैसे बैंक डिटेल, भू खंड की जानकारी व अन्‍य दस्‍तावेज अपलोड कर रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने के बाद ग्राम विकास अधिकारी या गांव के प्रधान से संपर्क कर इस योजना में रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकते हैं तीन बड़े तोहफे, यहां चेक करें डिटेल
आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को जल्‍द ही 10वीं किस्‍त मिलने वाली है। इसके लिए राज्‍य सरकारों की तरफ से केंद्र को किसानों के आवेदन फॉर्म भेजे जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अक्‍टूबर के अंत तक पीएम किसान की 10वीं किस्‍त आ सकती है।