Hyundai Alcazar: साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई ने शुक्रवार को भारत में अल्काजार (Hyundai Alcazar) एसयूवी लॉन्च कर दी है। इस कार को 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। अगर आप एक नई लॉन्च एसयूवी खरीदने की प्लानिंग में हैं तो इसपर विचार कर सकते हैं।
आप इस कार के बेस वेरिएंट Prestige 7-Seater Diesel को 1,96,000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 19,57,209 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 17,61,209 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। यह लोन आपको पांच साल में चुकाना होगा।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
पांच साल के दौरान आपको कुल 22,34,820 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 4,73,611 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 37,247 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले लकते हैं।
इस दौरान आपको कुल 24,40,704 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 6,79,495 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 29,056 रुपये ईएमआई भरनी होगी। बता दें कि कंपनी के ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म या डीलरशिप पर 25 हजार रुपये देकर इस कार की बुकिंग की जा रही है।
कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किमी की रफ्तार मात्र 9.5 सेकेंड में पकड़ लेती है। कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 159एचपी की अधिकतम पॉवर और 191एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यानी इस कार की पुलिंग पॉवर काफी हद तक अच्छी कही जा सकती है।