Unified Payments Interface (UPI) के इस्तेमाल के जरिए आप अपने फोन से पैसों का लेन-देन आसानी से कर पाते हैं। फोन में मौजूद यूपीआई ऐप्स आपको मनी ट्रांसफर, मूवी टिकट , बस-ट्रेन टिकट, फोन व डीटीएच रिचार्ज जैसी कई सारी सुविधाएं देते हैं। रेस्तरां और कई अन्य जगहों पर आप यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल कर आसानी से पैसों का भुगतान कर सकते हैं।
यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आपको इन बातों की भी जानकारी होनी चाहिए जिससे आप ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बच सकें। फर्ज कीजिए कि आपका फोन गुम हो जाता है तो आप सुरक्षित भुगतान कैसे कर सकते हैं और ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से कैसे बच सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
National Payments Corporation of India (NPI) के मुताबिक यदि यूजर्स अपना फोन खो देता है तो किसी भी यूपीआई ऐप से जुड़े खाते को तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए। कोई भी अनजान व्यक्ति आपके UPI संबंधित ऐप का उपयोग नहीं कर सकता क्योंकि सभी लेनदेन के लिए UPI-PIN जरूरी है। इसके अलावा यूजर अपने बैंक के ग्राहक सहायता से संपर्क करें।
[bc_video video_id=”6121393276001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
एनपीसीआई के मतुाबिक यूपीआई ऐप्स में पेमेंट के लिए यूपीआई पिन की जरूरत होती है जबिक पैसे रिसीव करने के लिए इसकी कोई आवश्यकता नहीं होती है ऐसे में यूजर को अपने सभी लेने देन की जानकारी रखनी चाहिए और ऐसे सभी नोटिफिकेशन पर नजर रखनी चाहिए।
यूजर को पिन,ओटीपी और एटीएम पिन के बीच का फर्क समझना चाहिए और अपने ट्रॉंजैक्शन का ध्यान रखना चाहिए ऐसे में आप फोन गुम होने से ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं। सभी जानकारियां फिर से सुरक्षित कर आप लेन-देन फिर से शुरू कर सकते हैं।