How to book JioPhone Next: दिवाली से मिलने वाले रिलायंस के जियोफोन नेक्स्ट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे तीन तरह से बुक किया जा सकता है, जिसमें ऑनलाइन, वॉट्सऐप और ऑफलाइन तरीका शामिल है। इसके अलावा यह फोन लोन पर भी लिया जा सकता है। इसमें कस्टमर को प्लान्स के हिसाब से ईएमआई चुकाने का विकल्प मिलता है।

ऑनलाइन यूं करें बुकः जियोफोन नेक्स्ट बुक करने का पहला तरीका ऑनलाइन है। इसके लिए सबसे पहले आपको जियोफोन की वेबसाइट (WWW.JIO.COM/NEXT) पर जाना होगा। नाम और नंबर देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद यह आपको तय समय के भीतर घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

वॉट्सऐप के जरिए ऐसे खरीदें: सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप से भी इसे मंगाया जा सकता है। इच्छुक ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7018270182 पर ‘HI’ लिखकर मैसेज भेजना होगा। फिर आपके नंबर पर कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा। आप इसके बाद नजदीकी जियो स्टोर जाकर अपनी डिवाइस ले सकते हैं।

ऑफलाइन लाने की प्रोसेसः तीसरा और आखिरी तरीका है- जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर पर जा कर फोन बुक कराना। जियोमार्ट डिजटल के करीब 30 हजार स्टोर पार्टनर है, जो देश के कोने कोने में फैले हैं। आप वहां जाकर अपना फोन ले सकते हैं।

जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 6499 रुपए है। पर इसे मात्र 1999 रुपए की डाउन पेमेंट पर भी लिया जा सकता है। बकाया भुगतान को किस्तों में चुकाना होगा और उसे भी मोबाइल टैरिफ प्लान के साथ बंडल कर दिया गया है। यह बंडल प्लान 300 रू से शुरू होते हैं और 600 रू प्रतिमाह तक जाते हैं। यानी 300 रुपए में स्मार्टफोन के साथ महीने का रिचार्ज भी मिलेगा।

जियो ने यह फोन गूगल के साथ मिलकर डिजाइन किया है। गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम ‘प्रगति’ और क्वालकॉम के पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ यह फोन लैस है। फोन में मल्टीटच के साथ 5.45 इंच की एचडी स्क्रीन, कॉर्निंग गोर्रिला ग्लास 3, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा (प्राइमरी), आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (सेल्फी), 3500 एमएएच की बैट्री, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्यूएम 215 प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 32 जीबी इन बिल्ट स्टोरेज, डुअल सिम स्लॉट (एक सिम जियो के लिए रहेगा और सिर्फ उसी से इंटनेट चल सकेगा), वाई-फाई, ब्लूटुथ और अन्य चीजें मिलेंगी।