Corona Vaccine Slot Book for Child : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर में 15 से 18 साल तक के बच्चों का आज से वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इसके लिए cowin ऐप पर 1 जनवरी 2022 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। जानकारी के अनुसार Cowin ऐप पर रविवार शाम तक बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 6 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए अलग से लाइन और टीकाकरण दल उपलब्ध कराने की सलाह दी है। अगर आप भी Cowin ऐप पर बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

बिना आधार कार्ड के भी कर सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन – सरकार ने Cowin ऐप पर बिना आधार कार्ड के भी बच्चों को रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी है। इसके लिए 15-18 साल के बच्चों का स्कूल आईडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं जिन बच्चों के पास आधार कार्ड है वह आधार कार्ड की मदद से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

15 से 18 साल के देशभर में 10 करोड़ बच्चे – सरकार के ऑफिशियल आंकड़ो के अनुसार देशभर में करीब 10 करोड़ बच्चे 15-18 साल की उम्र के है। जिनको सरकार जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करना चाहती है। क्योंकि हाल ही में पूरी दुनिया में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा बढ़ गया है। जिसके चलते सरकार बच्चों का भी जल्द वैक्सीनेशन करना चाहती है।

बच्चों के लिए यूज होगी ये वैक्सीन – ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों पर इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है। लेकिन फिलहाल सरकार ने केवल 15 से 18 साल तक के बच्चों का ही वैक्सीनेशन शुरू करने का फैसला किया है। इसलिए इन बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: 15 से 18 साल के बच्‍चों के लिए शुरू हो रहा है आज से रजिस्‍ट्रेशन, बिना Aadhar Card के भी कर सकते हैं पंजीकरण

Cowin ऐप पर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस

>> रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आपको COWIN Portal पर जाना होगा।
>> इसके बाद आप अगर कोविन पर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
>> इसके बाद बच्चे की आईडी का ऑप्शन सिलेक्ट करके उसका नंबर एंटर करना होगा।
>> जिसके बाद बच्चे का नाम, उम्र जैसी कुछ जानकारियां दर्ज करनी होगी।
>> जब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है तो आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।
>> फिर आप अपने क्षेत्र का पिनकोड एंटर करके आगे बढ़ सकते हैं।
>> इसके बाद आकपे सामने नजदीकी वैक्‍सीनेशन सेंटर की लिस्‍ट आ जाएगी।
>> अब आप तारीख और अपने हिसाब से समय का चयन कर टीका के लिए स्‍लॉट बुक करा सकते हैं।
>> बता दें कि वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने से पहले आपको आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी, जो रजिस्ट्रेशन करने पर मिलती है।