How to find IFSC code: आईएफएससी कोड यानि इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड बैंकिंग सेक्टर के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। हर बैंक खाताधारक को यह कोड दिया जाता है। इसके बिना तो बैंकिंग ट्रांजेक्शन ही अधूरी रह जाती है। दरअसल हमारे देश में अलग-अलग बैंक हैं और फिर उनकी ढेरों ब्रांच हैं।
बैंकिंग सिस्टम को आसान बनाने के उद्देश्य से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने हर बैंक और उसकी ब्रांच के लिए IFSC कोड की व्यवस्था कर रखी है। यह कोड 11 अंकों का होता है। जिसमें शुरू के चार अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं और पांचवां कैरेक्टर आमतौर पर शून्य (0) होता है।
अगले तीन से चार महीनों तक ये बैंक ग्राहकों को नहीं इश्यू कर पाएगा क्रेडिट कार्ड, जानें वजह
इस कोड का इस्तेमाल नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) में होता है। यानी यह कोड आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस जैसे विभिन्न ऑनलाइन ट्रांसफर करने वाली सर्विस देने वाले बैंक ब्रांट की पहचान करता है।
कई बार ऐसा होता है कि ग्राहकों को पता ही नहीं होता कि वे अपना आईएफएससी कोड कैसे पता कर सकते हैं? इस कोड का पता लगाना बेहद आसान है। इसके बारे में आप बैंक की वेबसाइट के जरिए पता लगा सकते हैं।
इससे भी आसान यह है कि आप अपने बैंक अकाउंट पासबुक या फिर चेक बुक के जरिए पता लगा सकते हैं। इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग करते हैं तो लॉग इन करने के बाद इस कोड का पता लग जाता है। हाल के वर्षों में कई बैंकों का आपस में विलय हुआ है जिसके बाद ग्राहकों को नए आईएफएससी कोड जारी किए गए हैं।