भारतीय बाजारों में इन दिनों के एक के बाद एक इलेट्रिक वाहन पेश किए जा रहे हैं। इलेक्ट्रिक सेगमेंट न सिर्फ स्‍कूटी बल्कि कार और बाइक भी लॉन्‍च किए जा रहे हैं। ऐसे ही एक ओर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्‍च होने वाला है। HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले अपनी आगामी इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO के बारे में जानकारियां साझा की गई हैं।

यह इलेक्ट्रिक बाइक वर्तमान में बीटा परीक्षण चरण में है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगी। जबकि इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज 150 किलोमीटर होगी। इसमें लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आता है।

HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सीईओ और सह-संस्थापक केतन मेहता ने कहा कि भले ही उत्पाद स्टूडियो और लैब में इंजीनियरों और डिजाइनरों द्वारा विकसित किए गए हों, लेकिन डीलरों और यूजर्स की दिलचस्‍पी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उपभोक्ता परीक्षण शुरू करने वाली पहली भारतीय ईवी कंपनी है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S22 vs Moto Edge 30 Pro में से कौन सा फ्लैगशिप फोन बेहतर, जानें- किसमें क्‍या खासियत

जानकारी देते हुए उन्‍होंने कहा कि पूरे भारत में 30,000 किमी से अधिक ऑन-रोड आंतरिक परीक्षण करके हमने जो इंटेल इकट्ठा किया है, उसके अलावा, ये इनपुट ऐसे उत्पादों को लॉन्च करने में महत्वपूर्ण साबित होंगे जो आधुनिक ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है।

अब तक, HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने परीक्षण चरण में जोधपुर, जयपुर, पटना, हैदराबाद, लुधियाना, कोलकाता और देश के लगभग 20 शहरों में शामिल हैं। साथ ही, HOP ने जयपुर में एक अत्याधुनिक HOP मेगाप्लेक्स लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि वह हर साल सालाना 1.8 लाख यूनिट तक की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का लक्ष्‍य है। साथ ही 10 नए उत्‍पाद लॉन्‍च किए जाने का प्‍लान है।