Hero Splendor Plus: पेट्रोल के बढ़ते प्राइस के चलते कई लोगों की जेब पर असर पड़ा है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। ऐसे में बेहतर से बेहतर माइलेज वाली खरीदना फायदेमंद है। बाजार में ऐसी बाइक्स के ढेरों विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए बढ़िया माइलेज हासिल की जा सकती है।

अगर आपका बजट 80 हजार रुपये तक है तो आप Hero Splendor Plus पर विचार कर सकते हैं। अगर आप एकमुश्त राशि का भुगतान कर बाइक नहीं खरीदना चाहते तो फाइनेंस पर इस बाइक को खरीद सकते हैं।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

इस बाइक के 100 Million Edition को आप 8 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस बाइक की कुल कीमत 80,491 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 72,491 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने में कुल 93,600 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 21,109 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,600 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 1,07,640 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 35,149 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 1,794 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 63 किलो मीटर का माइलेज देती है। इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.02 पीएस की पॉवर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में ड्रम ब्रेक और ट्यूबलैस टायर मिलेंगे।