इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। क्योंकि इनका मेंटेनेंस और चार्जिंग का खर्च पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले काफी कम आता है। वहीं लोग पर्यावरण के प्रति भी जागरूक हो रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर रूख कर रहे हैं। अगर आप भी जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए हम सबसे विश्वसनीय ब्रांड हीरो इलेक्ट्रिक के तीन स्कूटर की डिटेल लेकर आए हैं। जो सिंगल चार्ज में 82 से 108km की रेंज देते हैं। साथ ही इनकी कीमत भी पेट्रोल स्कूटर से काफी कम है। आइए जानते हैं हीरो इलेक्ट्रिक के तीनों स्कूटर के बारे में…
हीरो इलेक्ट्रिक Optima HX – हीरो इलेक्ट्रिक के इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 55,580 रुपये है और ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें व्हाइट, ब्लू और ग्रे है। वहीं हीरो इलेक्ट्रिक Optima HX के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें आपको 12 इंच के व्हील, 51.2V / 30Ah की लीथियम आयन बैटरी, 550w की मोटर मिलेगी। वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और सिंग्ल चार्ज में 82 किमी की रेंज देता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 42 किमी प्रति घंटा है।
हीरो इलेक्ट्रिक Photon HX – हीरो इलेक्ट्रिक के इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 74,240 रुपये है और ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दो कलर ऑप्शन ब्लैक और beige में उपलब्ध है। वहीं हीरो इलेक्ट्रिक Photon HX के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें आपको लीथियम आयन बैटरी का पैक मिलेगा। जो 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 108 किमी की रेंज देता है। हीरो इलेक्ट्रिक Photon HX की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है। इस स्कूटर में आपको LED हैडलैम्प, यूएसबी पोर्ट, रिमोर्ट लॉक एंटी थीफ आलर्म, पोर्टेबल बैटरी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलीस्कोप सस्पेंशन और अलॉय व्हील मिलेंगे।
हीरो इलेक्ट्रिक Atria LX – हीरो इलेक्ट्रिक के इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 66,640 रुपये है और ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दो कलर ऑप्शन रेड और ग्रे में उपलब्ध है। इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 250W की मोटर, लीथियम ऑयन बैटरी पैक, यूएसबी पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलीस्कोप सस्पेंशन, पोर्टेबल बैटरी, अलॉय व्हील, LED हैडलैम्प और रिमोर्ट एंटी थीफ अलार्म मिलेगा। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा और सिंगल चार्ज में 85 किमी रेंज है।