PM Kisan Yojana किसानों को 10वीं किस्‍त एक जनवरी को जारी की जा चुकी थी। अब होली के बाद इनके खातें में 11वीं किस्‍त का पैसा आने की उम्‍मीद है। इसी बीच में यूपी के कुछ किसानों के लिए खुशखबरी सामने आई है। इन किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये खाते में आने वाले हैं।

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की मितौली तहसील के 9379 किसानों को होली पर इनको किसान सम्मान निधि मिलने का रास्ता साफ हो गया है। क्‍योंकि मितौली तहसील की अतरौली ग्राम पंचायत में शामिल करीब 14 गांवों के किसानों को सम्मान निधि नहीं मिल पा रही थी। लेकिन डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के प्रयास से इन गांवों के किसानों पीएम किसाना योजना का पैसा अब मिलेगा।

क्‍या थी वजह
लखीमपुर खीरी जिले की मितौली तहसील नई बनी हुई थी, जिस कारण से यह पीएम पोर्टल पर नहीं दिख रही थी। इससे किसान रजिस्‍ट्रेशन नहीं कर पा रहे थे। साथ ही सत्‍यापन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो रही थी। डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने इन किसानों को सम्मान निधि दिलाने के लिए प्रदेश व केन्द्र सरकार से पत्राचार हुआ। जिसके बाद पोर्टल पर इसे दर्ज करा दिया गया है। अब इन किसानों को सम्मान निधि मिलेगी।

आवेदन करते ही मिलेगी रकम
बता दें कि इन चौदह गांवों के नौ हजार 379 किसानों को सम्मान निधि का पैसा नहीं मिला है। यानी जो किसान अभी आवेदन करते हैं। उन्‍हें 11वीं किस्‍त के साथ ही 2,000 रुपये और दिए जाएंगे। वहीं जिले के 6 लाख 40 हजार किसानों को इस योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है।

मिलेगा योजना का लाभ
पोर्टल पर अन्य तहसीलों की तरह अब मितौली तहसील भी नजर आएगी। डीएम ने बताया कि जिन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और पात्र हैं वह दस्तावेजों के साथ अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट करें। जांच के बाद उन्‍हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।