जोखिम रहित निवेश सभी करना चाहते है लेकिन इसमें मिलने वाले रिटर्न से सभी लोग संतुष्ट नहीं होते। दरअसल फिलहाल बैंक और पोस्ट ऑफिस की ओर से एफडी और PPF अकाउंट पर कोई खास अच्छा रिटर्न नहीं मिल रहा। जिसके चलते अक्सर लोग अच्छा रिटर्न पाने के लिए थोड़ा बहुत जोखिम भी लेना शुरू कर रहे हैं। अगर आप भी ऐसे ही किसी निवेश की तलाश में हैं तो आपके लिए कॉरपोरेट बॉन्ड बेहतर विकल्प हो सकते हैं। जिसमें थोड़ा सा जोखिम तो होता है। लेकिन रिटर्न काफी अच्छा मिलता है। आइए जानते है क्या होता है कारपोरेट बॉन्ड और इसमें कैसे किया जाता है निवेश।

क्या होता है कॉरपोरेट बॉन्ड – पैसे जुटाने के लिए अक्सर बड़ी कंपनियां बैंक से लोन न लेने की वजय कॉरपोरेट बॉन्ड जारी करती है। जिस पैसे से वर्किंग कैपिटल, विज्ञापन और इंश्योरेंस पेमेंट्स जैसे शॉर्ट टर्म खर्चों को पूरा किया जाता है। आपको बता दें कुछ इसी तरह सरकार भी बॉन्ड जारी करती है लेकिन कॉरपोरेट बॉन्ड में सरकारी बॉन्ड की अपेक्षा अच्छा रिटर्न मिलता है। इसलिए लोग कॉरपोरेट बॉन्ड खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं।

कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश कितना बेहतर – जब भी आप निवेश करने की योजना बनाए तो कभी भी अपनी पूरी जमा पूंजी को एक जगह निवेश नहीं करें। क्योंकि अलग-अलग जगह आपको रिटर्न थोड़ा ज्यादा या कम मिल सकता है। लेकिन आपको एक साथ ज्यादा नुकसान होने का खतरा कम हो जाता है। वहीं बैंक एफडी के मुकाबले कॉरपोरेट बॉन्ड पर अधिक रिटर्न मिलता है। लेकिन निवेश करने से पहले आपको कंपनी की हिस्ट्री जरूर चेक करनी चाहिए और उसके बाद ही निवेश का फैसला करना चाहिए।

कॉरपोरेट बॉन्ड पर देना होता है टैक्स – यहां एक बात जानना बेहद जरूरी है। PPF में निवेश करने पर आपको 1 लाख 50 हजार रुपये तक के रिटर्न पर टैक्स में छूट मिलती है। जबकि कॉरपोरेट बॉन्ड में लॉन्ग टर्म या शॉट टर्म निवेश पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होता है।

एफडी में इन्वेस्टमेंट करने पर है इतना टैक्स – बैंक या पोस्ट ऑफिस में FD पर निवेश करने पर मिले रिटर्न के स्लैब के हिसाब से इनकम टैक्स चुकाना होता है। वहीं कई बार एफडी टैक्स के दायरे में न होने पर आपको कोई टैक्स देने की जरूरत भी नहीं पड़ती।

यह भी पढ़ें: Post Office के इस स्‍कीम में 333 रुपये का निवेश आपको दिलाएगी 8.22 लाख रुपये की रकम, जानिए कैसे

कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश करते समय रखें ये ख्याल
>> ये बॉन्ड कम जोखिम के साथ अधिक रिटर्न के लिहाज से बेहतर विकल्प हैं।
>> क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां कॉरपोरेट बॉन्ड की सेफ्टी का मूल्यांकन करती हैं।
>> इन रेटिंग्स को देखकर ही कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश का फैसला करें।
>> जिन कंपनियों के बॉन्ड की रेटिंग AAA होती है, उन्हें सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है।
>> बॉन्ड के भाव समय के साथ बदलते हैं। एक ही बॉन्ड को अलग-अलग भाव पर खरीद सकते हैं, जो निर्भर करता है कि इसे आप खरीद कहां से रहे हैं।
>> अगर आप जोखिम उठा सकते हैं और औसत से अधिक रिटर्न पाना चाहते हैं तो इसमें निवेश बेहतर फैसला नहीं है।